बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म लव आजकल के प्रमोशंस इवेंट्स पर वो अक्सर सारा अली खान के साथ नजर आते हैं। कार्तिक की अपने फैंस के बीच एक रोमांटिक हीरो की छवि बनी हुई है। लेकिन लगता है कार्तिक ने अब अपनी इस छवि को तोड़ने का फैसला कर लिया है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि कार्तिक तानाजी जैसी सुपरहिट पीरियड ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के साथ एक 3डी एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे।

कार्तिक इससे पहले किसी भी एक्शन फिल्म में एक्शन अवतार में नजर नहीं आए हैं, ये पहला मौका होगा जब कार्तिक बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखेंगे।बता दें कार्तिक की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं, जिसके बीच फैंस के बीच उनके लुक्स और उनकी पर्सनेलिटी क्रेज बन गई है। खासकर कार्तिक अपनी फीमेल फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।
कार्तिक इन दिनों बॉलीवुड में काफी तेजी से अपना नाम बना रहे हैं, उनकी आने वाली फिल्म लव आजकल सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की साल 2009 में आई लव आजकल का रीमेक है। इस फिल्म को भी इम्तियाज अली ही डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म दो जेनेरेशन के लव एंगल को दर्शाएगी। लव आजकल में 90 के दशक की और 2020 की लव स्टोरीज को दिखाया जाएगा और फिल्म 14 फरवरी यानी वेलेंनटाइन डे पर रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2019 की तरह ही कार्तिक का 2020 भी काफी बिजी है, वो इस साल लव आजकल के अलावा साल 2007 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म दोस्ताना -2 में भी काम कर रहे हैं। ये फिल्म दोस्ताना का सीक्वल है, साल 2008 में आई दोस्ताना में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।