बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग सिर्फ आम लड़कियां में ही नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड के यंग ब्रिगेड की खूबसूरत ंकि अभिनेत्रियां भी उनके लुक्स की फैन हैं। सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक ये सभी एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन को काफी पसंद करती हैं। लेकिन हाल ही में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात का खुलासा कर दिया कि लाखों दिलों पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन की खुद किस पर मरते हैं और कौन उनकी फेवरेट को-स्टार हैं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है। उसमें ना ही तो सारा अली खान है और ना ही अनन्या पांडे उनके साथ दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

Rehearsing lines with my fav costar

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

दरअसल कार्तिक ने इस पोस्ट में अपने साथ एक बेहद क्यूट ‘कैट’ यानी बिल्ली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘रिहर्सिंग लाइन्स विद माई फेवरेट को-स्टार’ कार्तिक के इस पोस्ट को देख कर उनके कई फैंस हैरान दिखे तो कई उन्हें एनिमल लवर बता रहे हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन अपनी र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ इमतियाज़ अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आजकल 2 में नजर आए थे। ये फिल्म नौजवानों को ध्यान में रख कर बनाई गई थी। यही वजह थी कि फिल्म को रिलीज करने के लिए 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे का दिन चुना गया था।

हालांकि फिल्म युवाओं को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। लव आजकल 2 में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के अलावा एक्टर रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान स्टारर साल 2011 में आई फिल्म लव आजकल पर ही बेस्ड फिल्म है।

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल में नजर आएंगे, इसके अलावा अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा की 2008 में आई दोस्ताना-2 में भी दिखाई देंगे।