Look Back 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है और जाते-जाते भी इसमें मनोरंजन की कोई कमी नहीं रहने वाली है। ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा’ जैसी बड़ी फिल्में दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। ये साल एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है, जिसमें कई छोटी बजट की फिल्मों ने भी धमाकेदार कमाई की। मगर सबसे ज्यादा जो बोलबाला रहा वो हॉरर कॉमेडी का रहा। फिर चाहे वो कार्तिक आर्यन की ‘भूलभुलैया 3’ हो या राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ हो। ऐसी ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है।

स्त्री 2

इस हॉरर कॉमेडी ने ऑडियंस को खूब इंतजार कराया लेकिन जब ये थिएटर में आई तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म की इस बार की कहानी पहले पार्ट से भी दिलचस्प थी, ये ही कारण है कि दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 874.58 करोड़ का बिजनेस किया।

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुयैला 3’ भी हॉरर कॉमेडी है, जिसने इस साल 408.13 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया है और पहले पार्ट की तरह इस बाद विद्या बालन ने वापसी की है और उनके साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आईं।

शैतान

अजय देवगन, आर.माधवन और ज्योतिका अभिनीत इस हॉरर थ्रिलर ने 211.06 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म थोड़ी परेशान करने वाली थी, लेकिन इसकी कहानी ने दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं दिया। थिएटर के बाद ओटीटी पर भी फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था।

मुंज्या

ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है, जो साल 2024 की अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी पूर्व जन्म और शैतानी ताकतों पर आधारित थी, इस फिल्म ने 132.13 करोड़ का बिजनेस किया था।

हॉरर फिल्मों के अलावा एक्शन, फिल्में जैसे ‘सिंघम अगेन’ और ‘फाइटर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

सिंघम अगेन

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन दबंग पुलिस वाले सिंघम के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की मजेदार कहानी के साथ-साथ फिल्म में एक्शन भी भरपूर है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 379.73 करोड़ की कमाई की है।

फाइटर

ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ भी साल 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 344.46 करोड़ की कमाई की। ये फिल्म इस साल की बड़ी हिट साबित हुई।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) भी इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी। इस फिल्म ने 133.64 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी और मजेदार सीन्स को खूब पसंद किया गया।

बैड न्यूज़

इस फिल्मों के अलावा तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की लव ट्रायंगल फिल्म ‘बैड न्यूज’ भी इस साल की अच्छी कमाई करने वाला कॉमेडी ड्रामा फिल्म रही। जिसने ₹115.74 करोड़ की कमाई की।