Year Ender 2024: दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही इस साल के खत्म होने की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है और अब कुछ दिनों बाद 2025 आने वाला है। वहीं, साल 2024 फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए काफी बेहतरीन रहा है। इस ईयर कई बेहतरीन मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो कुछ ने ओटीटी पर भी एंट्री ली। इसके अलावा कुछ माइंड ब्लोइंग वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिर चाहें वो संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू ‘हीरामंडी’ हो या पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर सीजन 3। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल किन-किन वेब सीरीज का ओटीटी पर जलवा देखने को मिला है।
हीरामंडी (Heeramandi)
‘हीरामंडी’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज में से एक रही है। सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेहगल, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला स्टारर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये उनकी पहली सीरीज थी, जिसके साथ उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा। इस सीरीज की कहानी एक पीरियड ड्रामा है, जो तवायफों पर बेस्ड है। जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में गुप्त रूप से लोगों की सहायता की थी। इसे अभी तक करोड़ों लोगों ने देख लिया है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
गुल्लक सीजन 4 (Gullak Season 4)
‘गुल्लक’ के तीन सीजन हिट होने के बाद इसके चौथे पार्ट को इस साल जून में स्ट्रीम किया गया। सोनीलिव की इस सीरीज को भी लोगों ने खूब प्यार दिया और काफी पसंद किया। इसमें दर्शकों को मिश्रा परिवार के बारे में आगे की कहानी देखने को मिली, जो मिडिल क्लास से होते है और कैसे अपनी लाइफ में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ाते हैं। इसमें जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी और सुनीता रजवार जैसे कई कलाकार दिखाई दिए, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।
पंचायत 3 (Panchayat Season 3)
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर सीरीज ‘पंचायत’ के दो सीजन हिट होने के बाद लोगों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार था और मेकर्स ने उनकी उत्सुकता देखते हुए इसे 2024 में ही स्ट्रीम किया। ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो की बेहतरीन सीरीज में से एक है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी 9 है।
कोटा फैक्ट्री 3 (Kota Factory Season 3)
‘कोटा फैक्ट्री’ नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज में से एक है, जिसके तीनों सीजन दर्शकों को पसंद आए हैं। पहले दो सीजन हिट होने के बाद तीसरे सीजन को 2024 में स्ट्रीम किया गया। इस सीरीज में कोटा में रह रहे छात्रों के संघर्ष को दिखाया गया है। इसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी, जिसमें जितेंद्र कुमार ने कमाल का अभिनय किया है।
मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3)
‘मिर्जापुर सीजन 3’ 2024 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक रही है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे कई उम्दा स्टार्स दिखाई दिए। इसके भी पहले दो सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। मिर्जापुर प्राइम वीडियो की हिट सीरीज में से एक है, जिसकी कहानी में आपको देखने को मिलता है कि कैसे सत्ता के लिए लोग इसमें आपस में उलझते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, कालीन भैया बने पंकज त्रिपाठी ने अपनी वापसी से सभी को हैरान कर दिया।
द ब्रोकन न्यूज 2 (The Broken News Season 2)
‘द ब्रोकन न्यूज 2’ को मई में स्ट्रीम किया गया था, जिसमें सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर और अक्षय ओबेरॉय समेत कई कलाकार दिखाई दिए थे। इसकी कहानी में न्यूजरूम के अंदर की लड़ाई देखने को मिलती है, जो जी5 पर मौजूद है। इसके पहले सीजन को भी लोगों ने काफी पसंद किया था और दूसरे सीजन को भी बहुत पसंद किया गया।
आईसी 814: द कंधार हाइजैक (IC 814: The Kandahar Hijack)
‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा और अरविंद स्वामी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ये रियल स्टोरी पर बेस्ड है। इसकी कहानी से लेकर किरदारों तक को लोगों ने काफी पसंद किया।
कर्मा कालिंग (Karmma Calling)
‘कर्मा कालिंग’ हॉटस्टार की वेब सीरीज है, जिसमें रवीना टंडन, नम्रता सेठ, वरुण सूद, विराफ पटेल और रोहित रॉय समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इसकी कहानी आपको पूरी सीरीज देखने को मजबूर कर देगी, जो एक बदला लेने की स्टोरी है। इसका सस्पेंस देख आप हैरान रह जाएंगे।
इन सीरीज के अलावा इस साल ‘लुटरे’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘मर्डर इन महिम’, ‘दिल दोस्ती डिलेमा’, ‘मामला लीगल है’, ‘सिटाडोल हनी बनी’ और ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ समेत कई वेब सीरीज का जलवा देखने को मिला।