भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी बेहतरीन गायिकी और अदायगी के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों और गायिकी के साथ-साथ वो राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं। वो पिछले 10 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में 2019 से ही एक्टर के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। अब हाल ही में खबर सामने आई कि भोजपुरी पावरस्टार आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। लेकिन, इसके बाद उनका इस पर रिएक्शन आया कि वो यहां से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। इसी बीच उनका मनीष कश्यप के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इलेक्शन लड़ने पर बात कर रहे हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बिहार के मनीष कश्यप के दिए इंटरव्यू में पवन सिंह ने बताया था कि वो चुनाव तो लड़ेंगे। इसमें कोई शक नहीं हैं। एक्टर राजनीति में इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि उनकी मां की ख्वाहिश है। पवन सिंह ने बताया कि उनकी मां उनसे अक्सर कहती हैं कि उन्होंने बेटे को सिंगर एक्टर के तौर पर तो देख लिया है और अब वो पवन को एक सांसद के तौर पर भी देखना चाहती हैं। भोजपुरी पावरस्टार कहते हैं कि उनके लिए उनकी मां से बड़ी कोई चीज इस दुनिया में नहीं है। अगर उनकी मां ने कह दिया तो उसे पूरा करना है और वो चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, अभी ये तय नहीं है कि किस जगह से और किस पार्टी से चुनाव लड़ना है।
पवन सिंह ने इन जगहों से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
चुनाव लड़ने को लेकर पवन कहते हैं कि वो यूपी बिहार कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर मनीष कश्यप ने जब उनसे आसनसोल का नाम लिया तो एक्टर ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने वाले। इसके साथ ही एक्टर दिली ख्वाहिश को लेकर कहते हैं कि हर कोई चाहता है कि वो अपने होम टाउन से लड़े। अपने गृहक्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करे। ऐसे में पावरस्टार भी चाहते हैं कि वो आरा से चुनाव लड़ें। पवन सिंह बिहार की उन जगहों का नाम भी लेते हैं जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसमें वो आरा, छपरा, महाराजगंज, वाल्मिकी नगर और औरंगाबाद का नाम लेते हैं। इस पर आगे कहते हैं कि अगर बिहार से बात नहीं बनती है तो वो उत्तर प्रदेश और झारखंड भी जा सकते हैं।
इसके बाद जब पश्चिम बंगाल के आसनसोल का नाम लिया जाता है तो वो इस पर साफ इनकार कर देते हैं। कहते हैं कि 2019 की बात कुछ और थी। अब बात कुछ और है। ये सब समय-समय की बात होती है। इतना ही नहीं वो चम्पारण के मोतिहारी से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हैं। फिर ये भी कहते हैं कि उन्हें बिहार के किसी भी जिले से चुनाव लड़ने में कोई समस्या नहीं है। वो किसी भी कोना में चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन, दिली ख्वाहिश तो होती है। सबकी होती है।
अगर बीजेपी टिकट ना दे तो क्या?
मनीष कश्यप ने जब उनसे आगे सवाल किया कि अगर बीजेपी टिकट ना दे तो क्या? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि चुनाव तो वो लड़ेंगे वो फिक्स है। बाकी बातें बाद की हैं कि कब, कहां, कैसे और किस पार्टी से लड़ना है।
बहरहाल, अगर पवन सिंह वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ होली सॉन्ग्स की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ रिलीज हो चुके हैं और कुछ की शूटिंग्स जारी है।