Lok Sabha Election 2019 के लिए अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में जनसंपर्क के दौरान हेमा मालिनी के नए-नए अंदाज सुर्खियों में हैं। पहले खेतों से गेहूं की फसल निकालना, फिर ट्रैक्टर चलाना अब बंदरों को लेकर हेमा का बयान खूब चर्चा में है। दरअसल सुदामा कुटी में लोगों ने उनसे बंदरों का आतंक होने और इसका समाधान करने की बात कही। इस पर हेमा ने उन्हें दिलचस्प सलाह दी। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
‘बंदरों को सिर्फ फल दीजिए’: वृंदावन के मंदिर में लोगों ने उन्हें पर्चियों पर लिखकर अपनी समस्याएं दी थीं। एक पर्ची में बंदरों की समस्या को लेकर बात कही थी। इस पर उन्होंने कहा, ‘बंदरों की समस्या बहुत है। मेरा भी एक छोटा-सा घर है वहां भी बहुत समस्या है। लेकिन को-एक्जिस्टेंस (सह-अस्तित्व) है न। बंदर कहां जाएगा? लेकिन समस्या ये है कि यहां आने वाले यात्रियों ने उन्हें समोसा-फ्रूटी दे-देकर बिगाड़ दिया। बंदरों को सिर्फ फल दीजिए।’ हेमा की यह बात सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी ठहाका लगाकर हंसने लगे।
#WATCH Vrindavan: BJP MP Hema Malini at Sudama Kuti answers a question on monkey menace in the area. She says, "Coexistence hai na. Monkey kahan jaega? Problem kya hai, yahan aane waale yaatri Frooti dete hain, samosa de de ke unko kharab kar diya. Unko sirf phal dijiye." pic.twitter.com/NJzJvEE6nA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2019
इससे पहले हेमा मालिनी ने हाल ही में एक खेत में जाकर वहां की महिलाओं बातचीत की थी और हंसिया लेकर खुद ही गेहूं काटने शुरू कर दिए। इसके बाद वे खेतों में ही ट्रैक्टर चलाती भी नजर आईं। हेमा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
उल्लेखनीय है कि राजनीतिक करियर के शुरू में राज्यसभा सांसद रहीं हेमा मालिनी ने 2014 में मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में जीतकर वे पहली बार लोकसभा पहुंची थीं। 2019 में बीजेपी ने फिर से उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने यहां से उनके खिलाफ महेश पाठक को टिकट दिया है। पहले उनके खिलाफ हरियाणा की डांसर सपना चौधरी को मैदान में उतारे जाने की चर्चा थी लेकिन नाटकीय घटनाक्रम के बीच सपना ने कांग्रेस ज्वॉइन करने से इनकार कर दिया था।

