Lok Sabha Election 2019 से ठीक पहले हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन करने की खबरों पर बवाल मचा हुआ है। एक तरफ सपना ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों से साफ इनकार कर दिया तो दूसरी तरफ शनिवार (23 मार्च) को उनके कांग्रेस में शामिल होने के सबूत वायरल हो रहे हैं। नाटकीय घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने भी पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए सबूत दिए हैं। एएनआई ने भी सपना के बयान के ठीक बाद दो तस्वीरें जारी की हैं जिनमें सपना के कांग्रेस से जुड़ने का दावा किया जा रहा है।
क्या है इन तस्वीरों मेंः एएनआई की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में कांग्रेस की सदस्यता के लिए कथित तौर पर सपना की तरफ से जमा किए गए आवेदन फॉर्म और उसके बदले मिली रसीद दिखाई गई है। रसीद पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा है।
Picture of Congress Membership Form with Sapna Chaudhary's name and signature on it and fee receipt from yesterday. Today, Haryanavi singer and dancer Sapna Chaudhary has claimed that her pictures are old and she is not a part of any political party. pic.twitter.com/6kCUGlWvE3
— ANI (@ANI) March 24, 2019
इस पर सपना चौधरी का नाम, पता और कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर भी हैं। हालांकि इससे पहले सपना ने खुद मीडिया में आकर यह साफ कर दिया है कि न तो उन्होंने राज बब्बर से मुलाकात की, न कांग्रेस ज्वॉइन की और ना ही वे कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी।
National Hindi News Today Live: दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
कांग्रेस ने जारी किया ये बयानः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा, ‘सपना चौधरी आई थीं और उन्होंने खुद सदस्यता के लिए आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर भी किए।’ इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने उनकी बहन के भी कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया।’

इससे पहले सपना चौधरी ने प्रियंका के साथ मुलाकात की तस्वीरों को पुराना बताया था और कहा कि उनके काफी अच्छी बातचीत हुई थी। सपना ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। उन्हें मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ टिकट दिए जाने के भी कयास लग रहे थे। हालांकि कांग्रेस ने मथुरा से दूसरे प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।

