Akshay Kumar, Salman Khan, Prabhas: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। कई लोग हैं जिन्हें मदद की सख्त जरूरत है। ऐसे में सरकार की मदद के कुछ स्टार-सुपरस्टार्स ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। अक्षय़ कुमार से लेकर सलमान खान, प्रभास, वरुण धवन, करण जौहर, महेश बाबू जैसे स्टार्स ने लोगों की मदद के लिए भारी रकम डोनेट की है।

पीएम मोदी के रिलीफ फंड में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। वहीं वरुण धवन ने 30 लाख रुपए और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट किए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान भी लॉकडाउन के चलते लोगों की मदद को आगे आए हैं। सलमान खान हर दिन के हिसाब से 25000 लोगों को अपने NGO के जरिए मदद करेंगे। बता दें, सलमान खान का NGO-Being Human लोगों को एजुकेशन औऱ मेडिकल की मदद करता है।

इधर, आयुष्मान खुराना ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा-पीएम मोदी जी के इसस कदम को हम सराहते हैं हम आपके साथ हैं। हम सभी को पीएम केयर फंड में कॉन्ट्रीब्यूट करना चाहिए। ये हमारे देश को सपोर्ट करेगा। करण जौहर ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा की वह भी अपनी क्षमता अनुसार पूरा सहयोग देंगे।

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरू रंधावा ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- मैं पीएम मोदी सर के फंड में 20 लाख रुपए कॉन्ट्रीब्यूट करता हूं। आइए एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने साथ ही लिखा- ‘ये मेरे सेव किए हुए पैसे हैं। ये पैसे मैंने शो और सॉन्ग करके कमाए हैं। आप सब ने मेरे शो के टिकट खरीदे अब मैं इन्हें डोनेट कर रहा हूं।’

फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी पोस्ट किया-‘छोटा हो या बड़ा चलिए कन्ट्रीब्यूट करते हैं।’इसके अलावा अश्विनी अय्यर तिवारी, सब्यसाची, महेश बाबू ने एक करोड़, पवन कल्याण ने एक करोड़ औऱ बाहुबली सुपरस्टार नपे 3 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।