कंगना रनौत के शो लॉक अप में अली मर्चेंट के आने के साथ ही शो में मनोरंजन का तड़का लग गया है। बता दें कि सारा खान और उनके एक्स हसबैंड अली मर्चेंट अभी रियलिटी टीवी शो ‘लॉकअप’ में एक साथ मौजूद हैं। दरअसल सारा के पूर्व पति अली मर्चेंट ने खुलासा किया है कि उन्होंनेसारा को धोखा दिया और साथ ही बताया कि उनके बीच क्या कुछ गलत हुआ। पायल रोहतगी से बात करते हुए बताया कि बिग बॉस के घर में उनकी शादी के बाद अली को एहसास हुआ कि उनके और सारा के परिवारों के बीच बहुत सारे मुद्दे हैं।

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 4 में दोनों ऑनस्क्रीन शादी के बंधन में बंध गए थे। बिग बॉस हाउस के भीतर ही निकाह की सभी रस्में अदा की गईं और पब्लिक ने इसे खूब एन्जॉय किया था। कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ में पायल रोहातगी के साथ बातचीत में अली ने बिग बॉस हाउस में सारा के साथ किए गए निकाह के बारे में बात की और बताया कि उनके बीच चीजें कितनी बिगड़ गईं थी।

“हमारी जनरेशन बहुत बचकानी थी”: अली मर्चेंट ने पायल के सामने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने सारा खान को धोखा दिया था। अली ने बताया, ‘उस वक्त में 23 साल का था और तब हमारी जनरेशन बहुत बचकानी और अपरिपक्व थी। मुझे लगा कि एक रियलिटी शो पर शादी करना एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी होगी और मैं इतिहास बना दूंगा। जब दो लोग प्यार में होते हैं तो अगला पड़ाव शादी ही होता है।’

जब अश्मित और सारा को साथ जोड़कर देखा गया: इसमें जोड़ते हुए अली ने कहा कि शो से पहले, हम दो साल से रह रहे थे। वह मेरे घर में रह रही थी। बीबी हाउस से बाहर आने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि हमारे परिवारों के बीच बहुत सारे मुद्दे हैं। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि चीजें किस तरह ठीक की जाएं। बिग बॉस हाउस से जाने के बाद खबरों के मुताबिक देखा कि उसके (सारा) और अश्मित को एक साथ जोड़कर देखा जाने लगा, फिर मैं दिल्ली चला गया।

क्लब में मिली एक लड़की और बहक गया: मैं दिल्ली के एक क्लब में था और वहां मैं बहक गया। दरअसल मैं एक लड़की से मिला, हमारी फोन पर बात हुई। हमारी मुलाकात हुई और फिर मैं बहक गया, बाद में मुझे इस बात का बहुत ज्यादा पछतावा हुआ। मैं ये बात उसके साथ शेयर करना चाहता था। वो तब भी शो में ही थी। अब ये लड़की उसके मामू के साथ टच में आ गई और उसने उन्हें बता दिया।’

मीडिया ने कर दिया खेल खराब: अली ने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले कि वह सारा को कुछ समझा पाता, उससे पहले ये सारी बात मीडिया में आ गई और जब तक मैं बिगड़ते हालातों को संभाल पाता मीडिया ने चीजें बिगाड़ दीं और फिर सब कुछ बिखरने लगा। फिर हम अलग हो गए। अली ने बताया कि बाद में जब हम मिले तो मैं उसके साथ होना चाहता था लेकिन फिर वो किसी और के साथ हो गई थी। बता दें कि सारा और अली के इस घर में रिश्ते बहुत ज्यादा बिगड़े हुए हैं।

वहीं बाद में सारा खान भी अली से शो में आने को लेकर सवाल करती नजर आईं। अपनी एंट्री पर निराशा जताते हुए सारा ने कहा, ‘जब मैं बिग बॉस में थी तब वहां भी तुम और अब यहां भी तुम आए हो। हालांकि, इसके बदले में अली ने कहा कि उन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर शो साइन किया और मैंने यहां रहने के लिए कई प्रोजेक्ट छोड़े हैं। तुम्हें कुछ पता नहीं है। तो इसे छोड़ दो।

बता दें कि सारा और अली ने बिग बॉस के सीजन 4 के दौरान शादी कर ली थी। हालांकि शो खत्म होने के तुरंत बाद दोनों अलग हो गए। उस समय, बिग बॉस के उत्साही प्रशंसकों ने सोचा था कि दोनों ने शो और पैसे के लिए अभी-अभी शादी की है। हालांकि, ईटाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, अली ने कहा कि पैसा कारण नहीं था, यह महज एक अपरिपक्वता थी।