एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि राहुल राज सिंह हमारे साथ है और हम उनका बयान दर्ज कर रहे हैं। 24 वर्षीय प्रत्यूषा ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड संदेह के घरे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुदकुशी के बाद राहुल ही उन्हें हॉस्पिटल ले कर पंहुचे थे। वहां कुछ देर ठहर कर राहुल प्रत्यूक्षा का फोन लेकर निकल गए। तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल फरार है।उसके बाद राहुल अस्पताल पहुंचे राहुल को प्रत्यूषा के मां-बाप ने प्रत्यूषा के शव के पास जाने से रोक दिया। अस्पताल में राहुल रोत दिखे। उसके बाद पुलिस की दखल से उन्हें प्रत्यूषा के शव के पास जाने दिया गया।

Read Also: तीन महीने पहले प्रत्‍यूषा के घर में घुस गए थे पुलिस की वर्दी में 10 लोग, की थी छेड़छाड़

Read Also: प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल धोनी के साथ खेल चुका है क्रिकेट

-प्रत्यूषा की खुदकुशी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बालिका वधू के निर्देशक ने कहा है कि सीरियल छोड़ने के बाद से ही प्रत्यूषा परेशान चल रही थी। हो सकता है उन्हें काम की कमी हो।

इकलौती संतान थीं, एक्टिंग से कमाया नाम, देखें बॉयफ्रेंड राहुल, फैमिली के साथ प्रत्‍यूषा की Photos

party

-मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राहुल ने किसी और से सगाई कर ली थी। इस बात को लेकर भी हो सकता है प्रत्यूषा ने यह कदम उठाया हो।

Read Also: प्रत्यूषा के दर्द को बखूबी बयां करता उनका आखिरी Whatsapp स्टेटस बयां करता दर्द

-IndianExpress.com से बात करते हुए प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड एजाज खान ने बताया कि मैं प्रत्यूषा से होली से एक दिन पहले मिला था और वह बहुत ज्यादा डरी हुई थी। वह बदली हुई नजर आ रही थी। मेरे से बात करते हुए भी वह राहुल राज सिंह की तरफ देख रहीं थीं। उस इंसान ने उनका बदल दिया। मैं उसे अच्छा से जानता था। मैं उनके साथ बिग-बॉस के घर में 24 घंटे साथ रहता था। वह वही पुरानी वाली प्रत्यूषा नहीं थी जिसे मैं जानता था। साथ ही एजाज ने उनकी खुदकुशी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह खुदकुशी नहीं हो सकती। प्रत्यूषा खुदकुशी कर ही नहीं सकती।

तो ये थीं बालिका वधु फेम ‘प्रत्यूषा’ के खुदकुशी की मुख्य वजहें, देखें Photos

Anandi, Balika Vadhu, InMemoriam, Kokilaben Ambani hospital, Pratyusha Banerjee, suicide, Pratyusha Banerjee PHOTOS, Pratyusha Banerjee Gallery, makrand, Pratyusha Banerjee makrand affair, Pratyusha Banerjee-rahul affair