Liza Ray News: कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लीजा रे (Liza Ray) लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। लीजा रे को कम उम्र में ही कैंसर उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था । उन्हें साल 2009 में बोन मैरो कैंसर हुआ था। इसके बाद उन्होंने लाइम लाइट से दूरी बना थी। हालांकि स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के बाद वो कैंसर फ्री हो गई थी।
कसूर एक्ट्रेस अब हेल्दी लाइफस्टाइल जी रही हैं। लीजा रे (Liza Ray) की दो बेटियां हैं। हाल ही में वह प्राइम वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज सीरीज में नजर आई थीं। अब भारतीय-कनाडाई एक्ट्रेस ने अपने कैंसर को लेकर खुलकर बात की है।
एक्ट्रेस ने शेयर की कैंसर के बाद की जर्नी
एक्ट्रेस ने 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) के मौके पर कैंसर से अपनी जंग के बारे में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से खास बातचीत की है। एक्ट्रेस ने अपने कठिन समय को याद करते हुए कहा कि ”मेरे शरीर में रेड ब्लड सेल की संख्या इतनी कम हो गई थी कि मुझे किसी भी समय कार्डिया अरेस्ट आ सकता था। ऐसा मेरा नहीं बल्कि मेरे डॉक्टर्स का ऐसा कहना था। डॉक्टर्स ने सबसे पहले मेरी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट देखी। कई महीनों से मैं अपने शरीर में थकान महसूस कर रही थी, लेकिन मैंने इस ओर ध्यान नहीं दिया था और ना ही कभी सोचा था कि इस तरह से मेरे साथ कुछ हो जाएगा।”
‘मैंने लंबी सांस ली और बीमारी का इलाज करवाया’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ”डॉक्टर्स ने मुझसे कुछ टेस्ट करवाने के लिए बोला था। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि मुझे बोन मैरो कैंसर है। यह जानने बाद एकदम से मेरी जिंदगी थम सी गई थी। फिर मैंने एक लंबी सांस ली और अपनी बीमारी से लड़ने का सोचा। मेरी लाइफ का एक हिस्सा रेड कार्पेट से जुड़ा रहा,लेकिन वहीं जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो लगा कि मेरी लाइफ का दूसरा हिस्सा आत्म शांति मांग रहा है।”
मैंने मौत को करीब से देखा
लीजा ने आगे बताया कि ”मैं हमेशा किताब लिखाना चाहती थी। मैं सोचती थी कि मैं इससे खुद जुड़ सकूंगी। लेकिन काम के चलते मैं कभी नहीं लिख पाई। फिर कैंसर ने मेरी पूरी लाइफ बदल दी। मेरी जब स्टेम सेल सर्जरी हुई तो मैंने मौत को करीब से देखा। यह मेरा एक ऐसा अनुभव रहा,जिसे मैं कभी नहीं भुला सकती। कह सकते हैं कि सर्जरी के बाद मेरा दोबारा जन्म हुआ। मेरे लिए यह काफी बुरा दौर था। 3 साल बाद जब मैं फिर पब्लिक में आई तो काफी चीजें बदल चुकीं थीं। मीडिया का बर्ताव मेरे प्रति अच्छा नहीं रहा। कीमोथेरेपी के बाद मैं एक ट्रैवल शो का हिस्सा बनीं। उसमें मेरे बाल छोटे थे। मैंने उसे ‘कीमो कट’ नाम दिया था, लेकिन चैनल ने मुझे रिप्लेस कर दिया, क्योंकि उन्हें कोई लंबे बाल वाली लड़की चाहिए थी। मेरे लिए यह काफी हार्टब्रेकिंग रहा। आज 9 साल बाद में कैंसर फ्री हूं।”