लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने इतिहास रच दिया और फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को वर्ल्ड कप फाइनल में हराकर फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जब मेसी ट्रॉफी जीते तो उनकी मां, पत्नी और बच्चे उन्हें गले लगाने को दौड़ पड़ें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सभी मेसी की फैमिली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं खासकर उनकी खूबसूरत पत्नी के बारे में।

कौन हैं मेसी की वाइफ?

मेसी की वाइफ का नाम एंटोनेला रोकुजो (Antonela Roccuzzo) है। रोकुजो भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। बेहद खूबसूरत एंटोनेला रोकुजो एक मशहूर मॉडल हैं। कभी वो डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं, मगर मेसी के सपोर्ट के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और बार्सिलोना शिफ्ट हो गईं। पढ़ाई छूटने की वजह से एंटोनेला डेंटिस्ट तो नहीं बन पाईं लेकिन मॉडलिंग में किस्मत आजमाकर मशहूर मॉडल जरूर बन गईं।

बचपन का प्यार

मेसी और एंटोलेना का प्यार बचपन का है। 5 साल की उम्र से दोनों एक दूसरे को जानते हैं। साल 2017 में मेसी और एंटोलेना ने शादी कर ली थी, दोनों के तीन बच्चे हैं।

बेहद फिट हैं एंटोलेना रोकुजो

3 बच्चों की मां होने के बाद भी एंटोलेना काफी फिट हैं। 34 साल की एंटोलेना इंटेंस वर्कआउट करती हैं, और अपना फिगर हमेशा मेंटेन करके रखती हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें वो शेयर करती रहती हैं और अक्सर अपने बिकिनी लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर तकरीबन 25 मिलियन फॉलोवर्स भी एंटोलेना के हैं।