साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ पहले हफ्ते में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इसके लिए देवरकोंडा के बायकॉट पर दिए बयान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दरअसल बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट पर विजय देवरकोंडा ने कहा था ‘कौन रोकेगा देख लेंगे।’ इस बयान पर गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने एक्टर को घमंडी बताया था। लेकिन मनोज ने विजय देवरकोंडा की तारीफ की है। हाल ही में एक्टर ने मनोज देसाई से मुलाकात की।
एक्टर अब मनोज से मिले हैं और आंध्र बॉक्स ऑफिस द्वारा साझा की गई तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#VijayDeverakonda ने मुंबई के प्रदर्शक #ManojDesai से मुलाकात की और बहिष्कार / OTT मुद्दों (जो कथित तौर पर संदर्भ से बाहर किए गए हैं) के बारे में उनकी हालिया टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया।”
विजय देवरकोंडा से मिलकर मनोज ने उनकी बहुत तारीफ की। मनोज ने कहा कि विजय बहुत अच्छे और जमीन से जुड़े इंसान हैं और वो हमेशा उनसे प्यार करते रहेंगे। उसका भविष्य उज्ज्वल है। मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं”। उन्होंने आगे कहा, “मैंने केवल 2 अभिनेताओं – अमिताभ बच्चन और अब विजय देवरकोंडा से सॉरी कहा है”।
क्या है मामला?
विजय देवरकोंडा के बायकॉट पर दिए बयान पर मनोज ने कहा था,”मिस्टर विजय ऐसा लग रहा है कि आप अहंकारी हो गए हो। मनोज ने कहा,’फिल्म देखो या नहीं देखना चाहते तो मत देखो। ऐसा कहकर स्मार्टनेस क्यों दिखानी। लोग ओटीटी पर भी फिल्म नहीं देखेंगे। आपके इस तरह के व्यवहार ने हमें मुश्किल में डाल दिया है और इसका असर हमारी एडवांस बुकिंग को प्रभावित कर रहा है। तापसी पन्नू, आमिर खान और आमिर खान को देखो, उनकी फिल्मों का स्ट्रगल देखो। मुझे फिल्म को लेकर अच्छी उम्मीदे थीं, लेकिन इंटरव्यू देखने के बाद दुख हुआ। ऐसा मत करो और हैशटैग पर ध्यान दो।”
इसके अलावा मनोज ने कहा था, मिस्टर विजय आप ‘कोंडा-कोंडा’ नहीं एनाकोंडा हैं। आप एनाकोंडा की तरह बात कर रहे हैं। ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’, जब विनाश का समय करीब आता है, तो मन काम करना बंद कर देता है, और आप वो कर रहे हैं। वैसे भी, ये आपकी इच्छा है। विजय आप घमंडी हो गए हैं।