बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को जरा देर से गुड मॉर्निंग लिखा, जिसपर एक हेटर ने ना सिर्फ उन्हें ट्रोल किया, बल्कि अपमानजनक शब्द भी लिखे। अपने हेटर को अमिताभ ने बहुत ही विनम्रता से जवाब दिया, जिसके लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर हिंदी में लिखा, ”प्रातः काल की शुभकामनाएं!” दरअसल ये पोस्ट एक्टर ने सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर किया था। जिसके लिए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन महानायक बहुत ही प्यार से उन्हें जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, ”अबे बूढ़े दोपहर हो गई।” इस कमेंट पर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा,”मैं भगवान से प्राथर्ना करता हूं कि जब आप बूढ़े हो तब कोई आपका इस तरह अपमान ना करे।”
चंदन वर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”आपको नहीं लगता बहुत जल्दी आपने प्रातःकाल की शुभकामनाएं दे दी।” इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया,”तंज़ के लिए आभारी हूं, पर देर रात तक काम कर रहा था, शूटिंगं अभी आज सुबह समाप्त हुई, उठने में देर लगी तो उठते ही शुभकामनाएं भेज दीं। यदि आपको कष्ट हुआ तो क्षमा प्रार्थी हूं।”
नीता सिंह वत्स ने लिखा,”आपकी भी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई जो इतनी देर से उठे?” इसपर एक्टर ने लिखा,”जी नहीं, काम कर रहा था रात भर, देर हो गयी।” अन्य यूजर ने लिखा,”लगता है देर तक शराब पी रहे थे।” इस पर एक्टर ने लिखा,”स्वयं नहीं पीते; औरों को पिला देते हैं मधुशाला।” मधुशाला उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता भी है।
इस तरह के कमेंट्स पर अमिताभ के जवाब देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। नीरूशा निखत ने लिखा,” एक बात तो तय है कि नीच होने की कोई सीमा नहीं। एक तरफ लोग ये शिकायत करते हैं कि स्टार लोग आम आदमी से बात नहीं करते। और अगर वो कनेक्ट होने की कोशिश करें तो गालियां तैयार हैं। जैसे गाली देने वाले खुद रविवार को सुबह 4 बजे उठकर पूरे गांव को प्रणाम करने निकल जाते हैं।”
बता दें कि अमिताभ बच्चन का सरल स्वभाव भी उनकी फैन फॉलोइंग का दूसरा कारण। वो आम जनता के साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं। वहीं बात अगर उनके वर्क फ्रंट की करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म रनवे 34 में देखा गया था। इसी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अमिताभ मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इसी के साथ वो तमिल और कन्नड़ फिल्म में भी दिखने वाले हैं।