Leo Movie Twitter Review: साउथ एक्टर थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को दर्शकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। लोकेश कनगराज के निर्देशित में बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस पैन इंडिया फिल्म में तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा और सूर्या अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर लियो लियो रिव्यू, लियो डे और लियो फिल्म ट्रैंड कर रहा है।
एक्स पर कुछ यूजर्स जहां फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, और इसे अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग फिल्म की कहनी बेहद खराब और निराशाजनक बता रहे हैं।
लियो को लेकर क्या है लोगों की राय
थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ को लेकर एक यूजर ने लिखा कि ‘विजय थलापति के कारण लोकेश कनकराज की फिल्म असफल हो गई है।, निर्देशक की पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म में वो बात नहीं है। बीस्ट 2.0 की तरह फिल्म में कुछ भी सिनेमाई नहीं है, बस इसे निर्देशक के लिए देखें।’ इस यूजर ने फिल्म को महज 2 स्टार ही दिए हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ‘लोकेश प्लीज अगली फिल्म में विजय को लेकर मत आना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘फल्म की कहानी और थलापति विजय की एक्टिंग ने बहुत ज्यादा निराश किया है। लोकेश कनगराज से ऐसी उम्मीद नहीं थी।’
एक यूजर ने लिखा, ‘शेर बनने की कोशिश की, लेकिन अंत में बिल्ली बन गया। यह फिल्म विक्रम या कैथी के आसपास भी नहीं है, यह लोकेश के करियर की सबसे कमजोर फिल्म है।’
एक और यूजर ने लिखा कि ‘एक बेहतरीन फिल्ममेकर को एक शानदार एक्टर की जरूरत होती है।’
वहीं एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘थलपति विजय की परफॉर्मेंस पीक पर पहुंच गई है। हर एक्शन ब्लॉक रोंगटे खड़े कर देता है, एक सरप्राइज ब्लॉक और इंटरवल ब्लॉक हाइलाइट था अगर दूसरा हाफ भी इसी लेवल पर जाता है…तो यकीनन ये ब्लॉकबस्टर होने जा रही है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘लियो एक ‘शानदार’ फिल्म है और इसे किसी भी कीमत पर देखना नहीं भूलना चाहिए. वहीं एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई जेलर ‘लियो के सामने कुछ भी नहीं।’ बता दें, लोकेश कनगराज अपनी विक्रम, कैथी, मास्टर के लिए जाने जाते हैं।
