Leena Chandravakar Birthday: राम जेठमलानी अपने दौर के दिग्गज वकीलों में शुमार रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर की भी इंडस्ट्री में खास पहचान रही है। एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक मौका ऐसा भी आया था जब लीना चंद्रावरकर देश के मशहूर क्रिमिनल लॉयर रहे राम जेठमलानी संग किस को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं।
16 फरवरी 2005 के दिन मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान लीना चंद्रावरकर और वकील राम जेठमलानी के बीच नजदीकियां देखी गई थीं। उस समारोह में देर तक लीना और रामजेठमलानी एक दूसरे से गले मिलते रहे और राम जेठमलानी ने उन्हें सरेआम किस कर दिया था। अगले दिन सोशल मीडिया पर राम जेठमलानी और लीना चंद्रावरकर की तस्वीरें वायरल होने लगी थीं। सोशल मीडिय़ा में इन तस्वीरों पर खूब बातें बनाई जाने लगीं जिसके चलते लीना चंद्रावरकर को सामने आकर इस पूरे मामले पर सफाई देनी पड़ी थी।
लीना चंद्रावरकर ने दी थी सफाई: लीना ने सफाई देते हुए कहा था कि, ‘जब मैं स्टेज पर चढ़ रही थीं तो मुझे चक्कर जैसा महसूस हुआ, मैंने राम जेठमलानी से मदद मांगी। इसके बाद स्टेज पर राम जेठमलानी ने मुझसे पूछा कि क्या वह मुझे किस कर सकते हैं। इसके जवाब में मैंने हामी भर दी थी। वह 92 वर्ष के हैं, लेकिन उनका दिल अभी भी जवान है और मैं उनके शानदार भाषणों की मुरीद रही हूं। लोग इसपर बुरा महसूस कर रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि ना उम्र की सीमा हो ना उम्र का हो बंधन।’

बता दें कि लीना 15 साल की उम्र से ही फिल्मों की तरफ आकर्षित होने लगीं थीं। लेकिन उनके माता-पिता इसके सख़्त खिलाफ थे, वो नहीं चाहते थे कि लीना फिल्मों में अभिनय करें। इस दौरान लीना के दादाजी ने उनका साथ दिया और उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था। मन का मीत फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। कुछ फ़िल्में करने के बाद उन्होंने राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले सिद्धार्थ बंडोडकर से शादी कर ली थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद उन्होंने अपने से 20 साल बड़े किशोर कुमार से 1980 में शादी की थी।