बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने यह खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक अभिनेता को धमकी गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर दी गई थी। धमकी का मकसद अभिनेता को डराकर धन उगाही का था। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य महाकाल उर्फ सिद्धेश काम्बले (20) को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसी ने पूछताछ में धमकी की बात कबूली है। आपको बता दें कि काम्बले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी संदिग्ध है।

महाकाल को पुणे पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। महाकाल ने कबूला कि राजस्थान के जालौर जिले से आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्यों में से एक ने बांद्रा बैंडस्टैंड पर सुबह की सैर के बाद बेंच पर बैठे सलीम खान को धमकी भरा पत्र दिया था। पत्र में सलीम और सलमान खान को धमकी दी गई थी कि उनका अंजाम भी मूसेवाला जैसा होगा। पुलिस के मुताबिक, विक्रम बराड़ ने मूसेवाला हत्याकांड के बाद सलमान खान को भयभीत कर धन उगाही करने की साजिश रची थी, जिसके बाद धमकी भरा पत्र रखा गया।

कौन है विक्रम बराड़? गैंगस्टर विक्रम बराड़ कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई है। गोल्डी बराड़ बिश्नोई गिरोह का हिस्सा है और उसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सलमान खान को दिए गए धमकी भरे पत्र में कोड के तौर पर आखिर में ‘GB’, ‘LB’ था, जिसका मतलब गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या का मुख्य षडयंत्रकर्ता है। लॉरेंस बिश्नोई इस समय दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।

गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस: आपको बता दें कि इंटरपोल ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली थी। फिलहाल वह कथित तौर पर कनाडा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में वह छात्र वीजा पर कनाडा गया था, तब से वापस नहीं लौटा। लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद गोल्डी ही गैंग का पूरा काम देखता है।