जीवन की भागदौड़ से परे असली संघर्ष इस फिल्म में दिखाई देने वाला है। फिल्म उन लावारिस लाशों पर आधिरित है, जिन्हें मुखाग्नि देने के लिए कोई अपना नहीं होता। फिल्म ‘लावास्ते’ का ट्रेलर 13, मई 2023 को लॉन्च किया गया था और ये फिल्म 26 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में ओमकार कपूर, मनोज जोशी, कुरुश डेबू, गुलशन पांडे अहम किरदार में हैं।

फिल्म की कहानी एक B.Tech किए हुए युवा सत्यांश की कहानी है, जो लावारिस लाशों को संभालने का बीड़ा उठाता है। फिल्म की कहानी दिल दहला देने वाली है, जो किसी की भी आंखों में आंसू ला देगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वारिस होने के बावजूद कुछ लोग लावारिस हो जाते हैं। फिल्म में लावारिश शवों की दुर्दशा को दिखाया गया है।

फिल्म का निर्देशन सुदीश कनौजिया ने किया है। फिल्म के निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह है। फिल्म को एडिव प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म निर्माता ने इसकी कहानी के पीछे के दर्द के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन दुर्भाग्यपूर्ण लोगों की सच्चाई बयां करती है जो औलाद के होते हुए एक दम अकेले रह जाते हैं और मरने के बाद उनके शव को मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं होता। इस फिल्म को कुछ सच्चे अनुभवों को मिलाकर बनाया गया है।

फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले ओमकार ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म समाज के उस पहलू को दिखाती है जिससे कई लोग अनजान है। उन्हें विश्वास है कि फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करेगी और लोगों के मन में छाप छोड़ेगी। वहीं फिल्म के डायरेक्ट का कहना है कि इस गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाने के पीछे उनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना है। ये फिल्म अगले वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।