Latest OTT Release: अगले हफ्ते देशभर में दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां लोगों ने अभी से ही शुरू कर दी है। कुछ लोग बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ घर में रहकर ही इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने वाले हैं। वहीं, इस बार वर्किंग लोगों को भी लंबी छुट्टियां मिलने वाली है, जो इस हफ्ते के वीकेंड के साथ ही शुरू हो जाएंगी। ऐसे में बहुत से फिल्म और वेब सीरीज लवर्स ओटीटी पर नई मूवीज और शो देखेंगे।

अगर आप भी किसी नई फिल्म या सीरीज की तलाश में हैं, तो चलिए हम आपको उन शो और मूवी के बारे में बताते हैं, जो इस हफ्ते (13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर) रिलीज होने वाली हैं। इसमें अरशद वारसी स्टारर मूवी ‘भागवत चैप्टर 1’ से लेकर शहाना गोस्‍वामी स्टारर ‘संतोष’ और हॉलीवुड मूवी ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ समेत कई नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सिर शर्म से झुक जाता है’, भारत में तालिबानी विदेश मंत्री के स्वागत से नाराज जावेद अख्तर, बोले- आतंकवादियों के खिलाफ…

भागवत चैप्टर 1: राक्षस (Bhagwat Chapter 1 Raakshas)

अरशद वारसी, जितेंद्र कुमार स्टारर फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ भी ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। इसमें ‘जॉली एलएलबी’ अभिनेता एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल, उन्हें फिल्म में एक लड़की के गायब होने का केस मिलता है, जिसके इर्द-गिर्द यह पूरी मूवी घूमने वाली है। इसे 17 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स (Final Destination: Bloodlines)

‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रैंचाइजी की छठी फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ इस हफ्ते 16 अक्टूबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। दिवंगत अभिनेता टोनी टॉड स्टारर इस मूवी की कहानी कॉलेज स्टूडेंट स्टेफनी रेयेस के साथ शुरू होती है, जिसकी आंखों के सामने अक्सर 1969 के एक भयानक हादसे की तस्वीरें आती रहती है। इसके बाद वह क्या करती हैं इसे देखने के लिए तो आपको मूवी देखनी होगी।

एलुमाले (Elumale)

रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘एलुमाले’ इसी साल सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। अब यह मूवी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस मूवी में राना, प्रियंका अचार और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में तब आप इसे अगर थिएटर्स में देखने से चूक गए थे, तो अब आप इसे 17 अक्टूबर को जी5 पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी कर्नाटक और तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित है। इसमें हरीश नाम के एक कैब ड्राइवर और रेवती नाम की एक अमीर लड़की की लव स्टोरी देखने को मिलेगी।

संतोष (Santosh)

कान फिल्‍म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन लेने वाली फिल्म ‘संतोष’ अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। शहाना गोस्‍वामी स्‍टारर यह मूवी ऑस्‍कर में भी शॉर्टलिस्ट हुई थी, लेकिन भारतीय सेंसर बोर्ड ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज के लिए सर्टिफिकेट नहीं दिया। ऐसे में अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर 17 अक्टूबर को रिलीज होगी।

संध्या सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी संतोष नाम की एक महिला की है, जो उत्तर भारत के एक गांव में रहती है। उसके  कांस्‍टेबल पति की दंगे में मौत हो जाती है और यहां से उसकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है।

द डिप्लोमैट सीजन 3 (The Diplomat Season 3)

अगर आप हॉलीवुड सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो अपनी लिस्ट में ‘द डिप्लोमेट सीजन 3’ को भी शामिल कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले दो सीजन को काफी पसंद किया गया था और अब तीसरे सीजन में ब्रिटेन में एक राजदूत की कहानी दिखाई गई है, जो एक अंतरराष्ट्रीय संकट से जूझता है। इसे 16 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से भी गायिका नेहा सिंह राठौर को झटका, पहलगाम हमले से जुड़ा है मामला