Lata mangeshkar on ranu mondal: सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) अपनी आवाज से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत चुकी हैं। रानू (Ranu Mondal) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रानू मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गा रही थीं। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना अपनी आवाज में गाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं रानू की सफलता से लोग बेहद खुश हैं। वहीं रानू मंडल की लोकप्रियता को लेकर लता मंगेशकर ने भी एक बयान दिया है। सिंगर के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कहा था कि नकल कभी भी सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बात को रानू मंडल के अलावा दूसरे सिंगर्स के लिए भी कही थी, लेकिन लता के बयान पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लता के बयान के विरोध में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ”मैं लता जी बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन उनके एक रिएक्शन ने जाहिर कर दिया कि बड़े लोग छोटे लोगों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं।”

वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ”एक गरीब महिला अपना पेट पालने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थी। रानू मंडल की आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा और वह सुपरस्टार बन गईं। लता जी दयालु हो सकती थीं और उनकी मदद के साथ सराहना भी कर सकती थी। नकल पर दिया बयान इग्नोर करने लायक है।” वहीं एक यूजर लिखता है- लता जी कभी किसी महिला सिंगर को बॉलीवुड में सफल नहीं होने देना चाहतीं। इस उम्र में भी उन्होंने अपनी निगेटिव छवि को बरकरार रखना चाहती हैं।

बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपनी रोजी-रोटी चलाती थीं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद रानू हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर में भी अपनी आवाज दे रही हैं।