Lata Mangeshkar Health Updates: बीते दिनों स्वर कोकिला लता मंगेशकर सांस में तकलीफ को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती हुईं जिसके बाद दुआओं का दौर जारी हो गया था। अब जहां उनकी हालत में सुधार है बॉलीवुड की एक और हस्ती वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की सेहत बिगड़ गई है जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

मालूम हो कि बीते दिनों अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए थे जिसके बाद ये कायास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार बीमार हैं। लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अक्षय कुमार की सास डिंपल बीमार चल रही हैं। हाल ही में अक्षय कुमार को पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। अक्षय और ट्विंकल डिंपल को ही देखने अस्पताल पहुंचे थे।

 

Live Blog

22:29 (IST)16 Nov 2019
हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट की गईं ट्विंकल खन्ना
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@twinklerkhanna #twinklekhanna snapped at #hindujahospital in khar #today #mumbai #yogenshah @yogenshah_s #bollywood #Entertainment #paparazzi

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

22:05 (IST)16 Nov 2019
90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर का भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा इलाज

डिंपल कपाड़िया के आलावा गायिका लता मंगेशकर भी अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं।  90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर बीते सोमवार को सांस लेने में दिक्कत की वज ह से अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

21:41 (IST)16 Nov 2019
हॉलीवुड फिल्म ’टेनट’ कर रही थीं शूटिंग

बता दें बीते दिनों डिंपल कपाड़िया अपनी हॉलीवुड फिल्म ’टेनट’ को लेकर काफी चर्चा में थीं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आईं थीं।

21:35 (IST)16 Nov 2019
बीमारी के कारण का अभी पता नहीं

डिंपल किस वजह से अस्पताल में भर्ती हुईं हैं अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। डिंपल से मिलने लगातार अक्षय कुमार और बेटी ट्विंकल खन्ना हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।