स्वरकोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। 28 दिन तक अस्पताल में चले लम्बे इलाज के बाद लता दीदी की पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर व्हीलचेयर में बैठे हुए नजर आ रही हैं। सिर को सफेद शॉल से ढके हुए लता दीदी का चेहरा काफी थका हुआ लग रहा है और फोटो में उनके साथ तीन नर्सें भी नजर आ रही हैं।
तस्वीर में जो नर्सें नजर आ रही हैं उन्होंने अस्पताल में रहने के दौरान लता दीदी की काफी देखभाल की थी। उनकी तस्वीर को वायरल भयानी (viral bhayani) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ब्रीच कैंडी अस्पताल की नर्सें, जिन्होंने करीब 28 दिनों तक भर्ती रहने के दौरान लीजेंड लतामंगेशकर की देखभाल की थी।
लता मंगेशकर की घर वापसी पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भी खुशी प्रकट करते हुए ट्विट करते हुए लिखा कि ये सुनकर बहुत अच्छा लगा कि मेरी छोटी बहन लता अब अच्छा महसूस कर रही हैं और अब वो अपने घर पर है। दिलीप कुमार ने लता के साथ फोटो भी शेयर किया और लिखा कि कृपया आप अपनी सेहत की अच्छी तरह से देखभाल करें।
बता दें कि अस्पलात से छुट्टी मिलने के बाद लता दीदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को तबीयत के बारे में बताया। लता दीदी ने ट्विटर पर अपने स्वास्थय के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थी। मुझे निमोनिया हुआ था ऐसे में डॉक्टरों ने मेरे स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए कहा था कि मुझे अस्पताल में रहकर इलाज कराना चाहिए और पूरी तरह से अच्छा महसूस करने के बाद ही घर वापस लौटना चाहिए। मां और बाबा के आशीर्वाद से आज मैं स्वस्थ हूं और घर वापस लौट आई हूं।