ओटीटी के चलन ने बहुत कुछ बदल दिया है। जो फिल्में थिएटर में सफल नहीं हो पाती वो ओटीटी पर कमाल कर जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म जो थिएटर में रिलीज हुई और ठीक-ठाक चली थी, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद ये छा गई। हम जिस फिल्म के बारे में आज बात कर रहे हैं वो आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ है। ये फिल्म भले ही सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

थिएटर में रहा ऐसा प्रदर्शन

मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘लापता लेडीज‘ को क्रिटिक्स से तारीफ तो मिली, लेकिन सीमित प्रमोशन और छोटे स्केल की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन नहीं कर सकी। कम बजट में बनी इस सोशल-ड्रामा फिल्म का थिएट्रिकल कलेक्शन औसत रहा। फिल्म का बजट महज 4 से 5 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 25 करोड़ का बिजनेस किया था।

OTT पर मिली असली पहचान

यह फिल्म 1 मार्च, 2024 को थिएटर में रिलीज हुई थी और 26 अप्रैल, 2024 को ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होते ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। मजबूत कहानी, सामाजिक संदेश और सादगी भरे अभिनय ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म ट्रेंडिंग में शामिल हो गई और व्यूअरशिप के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है।

यह भी पढ़ें: करण जौहर ने वरुण धवन की स्माइल पर हुई ट्रोलिंग को बताया बेवजह, कंटेंट क्रिएटर्स पर साधा निशाना

कम बजट, बड़ा असर

कम लागत में बनी इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि बड़ी स्टारकास्ट और भारी बजट के बिना भी अगर कहानी मजबूत हो, तो दर्शकों का दिल जीता जा सकता है। फिल्म की कहानी ग्रामीण भारत पर आधारित है, जिसमें पहचान, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक व्यवस्था को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। नए कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और किरण राव की सधी हुई निर्देशन शैली फिल्म की सबसे बड़ी ताकत रही।

यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection Day 1: ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन ‘धुरंधर’ को पछाड़ा, पार किया 30 करोड़ का आंकड़ा

फिल्म का सफलता

फिल्म ने 70वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2025 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट निर्देशक सहित 13 पुरस्कार जीते हैं। फिल्म को 97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था और इसने IIFA पुरस्कारों में बेस्ट फिल्म सहित 10 पुरस्कार भी जीते।