L2:Empuraan Review In Hindi: ईद 2025 के मौक पर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से साउथ वर्सेज बॉलीवुड देखने के लिए मिलने वाला है। जहां 30 मार्च को सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने वाली है। वहीं, अब मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकमारन की फिल्म L2:Empuraan को रिलीज कर दिया गया है। इसे आज यानी कि 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। लोग इसे लेकर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और लीड रोल में मोहनलाल है। इस फिल्म में दोनों स्टार्स का एक्शन देखने के बाद फैंस को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ की याद आ गई है। चलिए बताते हैं मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म को लेकर लोग कैसे रिएक्शन्स दे रहे हैं।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंडियन एक्सप्रेस के SCREEN से बात करते हुए फिल्म ‘एम्पुरान’ को लेकर बात की थी और कहा था कि ये चमक-धमक और आकर्षक शॉट्स वाली फिल्म नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘मैं समझता हूं कि टीजर और ट्रेलर को देखने के बाद ज्यादातर लोग पैमाना, विजुअल्स और टैक्निकल के बारे में बात करेंगे लेकिन कोई गलती ना करे। ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मसाला है। इसकी कई परतें हैं, जो फिल्म को आगे बढ़ाती हैं।’

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एम्पुरान’ में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज ने भी एक्टिंग की है। इसमें टोविनो थॉमस और मंजू वारियर भी हैं। फिल्म में इंद्रजीत भी हैं, जो ‘लूसिफर’ वाली भूमिका को ही निभाते हैं। इसमें अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन, एरिक एबौनी और सूरज वेंजारामूडु भी हैं।

‘लूसिफर’ से हो रही ‘एम्पुरान’ की तुलना

आपको बता दें कि मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एम्पुरान’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई। फैंस इसके एक्शन, विजुअल्स और निर्देशन के साथ स्टोरी की तारीफ कर रहे हैं। इसकी तुलना ‘लूसिफर’ से की जा रही है, जो कि पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। ये रिलीज के 8 दिनों में ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और ये इसी के साथ ही मलयालम की सबसे ज्यादा करने वाली फिल्म बन गई थी। ऐसे में अब लोगों को ‘एम्पुरान’ की रिलीज के बाद एक बार फिर से लूसिफर की याद आ गई है।

‘एम्पुरान’ को लेकर अगर सोशल मीडिया रिव्यू की बात की जाए तो इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इसे इंटरनेशनल मसाला मिक्सर बता रहे हैं। इसके फर्स्ट हाफ को लेकर फैंस कह रहे हैं कि ये काफी धमाकेदार है। वहीं, सेकेंड हाफ तो ऐसा है कि कुर्सी की पेटी से बंधे ही रहेंगे। पलक तक झपकावा मुश्किल है। इसे मॉलीवुड की ऑल टाइम टॉप फिल्में बताया जा रहा है। अबराम कुरैशी के रोल में मोहनलाल शानदार काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन को पॉलिटिकल कॉनफ्लिक्ट को हैंडल करते हुए देखा जा सकता है। इसमें पिता और बेटे के रिश्ते की बात की गई है, जो कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ तक पछाड़ रही है। फिर चाहे वो एक्शन हो या फिर स्टोरी टेलिंग। इसे मास एंटरटेनर कह रहे हैं।

इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है अक्षय खन्ना का नाम, एक से थी शादी की चर्चा, आज तक क्यों हैं कुंवारे?