L2 Empuraan Worldwide Box Office Collection Day 5: ईद 2025 के मौके पर साउथ वर्सेस बॉलीवुड देखने के लिए मिला। इस खास मौके पर साउथ के दो बड़े स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म ‘एम्पुरान’ के साथ सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर इनके बीच कमाल की टक्कर देखने के लिए मिली। जहां भाईजान की फिल्म की रिलीज को दो दिन का वक्त हुआ है वहीं, ‘एल 2 एम्पुरान’ की रिलीज को 5 दिन का वक्त हो गया है। इसी के साथ ही इसने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये मलयालम की पहली फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 200 करोड़ का बिजनेस किया है।

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ की रिलीज को पांच दिनों का वक्त हो गया है। इसे 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ईद के मौके का भरपूर फायदा मिलता दिखा है। फैंस ने सलमान के बदले मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन को ईदी दी है। ये वर्ल्डवाइड सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है। ये हम नहीं कह रहे। इसकी जानकारी खुद एक्टर मोहनलाल ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके उपलब्धि की जानकारी दी और लिखा, ‘एम्पुरान ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 200 करोड़ के बैरियर को शानदार अंदाज में तोड़ दिया है।’

‘एम्पुरान’ ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

इतना ही नहीं, ‘एम्पुरान’ अपने नाम और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए थे। ये मलयालम की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी। इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 67 करोड़ था। वहीं, दो दिनों में दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके बाद इसे मलयालम की सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी। यही नहीं, ये विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत में ऐसा रहा ‘एम्पुरान’ का कलेक्शन

वहीं, अगर भारत में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एम्पुरान’ के कलेक्शन की बात की जाए तो यहां पर भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा। सैकनिल्क की मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 11.1 करोड़, तीसरे दिन 13.25 करोड़, चौथे दिन 13.65 करोड़ और पांचवे दिन 9.57 करोड़ का बिजनेस किया। ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई पर असर पड़ता दिखा है। जहां रविवार को सलमान की फिल्म ने 30.06 करोड़ कमाए वहीं, साउथ फिल्म ने 13.65 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद ईद के मौके पर भारत में इसका कलेक्शन 9.57 करोड़ हुआ तो ‘सिकंदर’ ने 29 करोड़ का बिजनेस किया।

‘महाकुंभ की मोनालिसा को लेकर घूम रहा’, सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के बदले सुर, कहा- ‘मुझे जाने से मारने की धमकी…’