25 साल पुराना टीवी का नंबर वन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर लौट रहा है। पिछले कई महीनों से इसे लेकर काफी बज चला आ रहा है और अब आखिरकार खुलासा हो गया है कि ये शो कब शुरू हो रहा है। जी हां! तुलसी यानी स्मृति ईरानी ने खुद पहले प्रोमो शेयर करते हुए फैंस को ये गुड न्यूज दी है। ये डेली सोप 29 जुलाई से शुरू हो रहा है।

स्मृति ईरानी ने शो का जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें नजर आ रहा है कि तुलसी अब घर के साथ-साथ बाकी काम भी संभाल रही है। प्रोमो की शुरुआत तुलसी के लैपटॉप पर काम करने से होती है। फिर वो घर की दीवारों पर लगी परिवार की तस्वीरों को देखकर कहती है, “कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं। अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं। लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी, जहां एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में फासले थे। कभी बच्चे राह से भटके, कभी बहू-बेटियों में फर्क किया गया, पर एक मां-पत्नी और बहू का फर्ज कहता है उसूलों के साथ प्यार हो तो परिवार जुड़ा रहता है। आज की दौड़ती भागती जिंदगी में संस्कार, मूल्य और भी मायने रखते हैं. बदलते वक्त के साथ तो चुनौतियां भी हैं पर संस्कार जो तब थे, आज भी वही हैं। फिर आ रही है तुलसी, आपके आंगन में खिलने।”

इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी। उनके इस न सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार हैं? देखिए #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियो हॉटस्टार पर।”

आपको बता दें कि ये शो साल 2000 में आया था और उस वक्त का सबसे पॉपुलर शो हुआ करता था। हर घर में इस शो को खूब देखा और पसंद किया जाता था। शो की टीआरपी आसमान छू रही थी। तुलसी को हर मां और सास का प्यार मिलता था। तुलसी के साथ-साथ शो के मुख्य किरदार मिहिर विरानी, बा को भी खूब प्यार मिला था। अब 25 साल बाद भी इस शो का क्रेज खत्म नहीं हुआ है।