Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन आ गया है, हर किसी की चहेती तुलसी भी वापस आ गई है। उनके इस किरदार को दोबारा निभाने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और ये इंतजार खत्म हो चुका है। पहला एपिसोड 29 जुलाई को स्ट्रीम हो चुका है और 25 साल पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हैं।

तुलसी की बा यानी सुधा शिवपुरी अब इस दुनिया में नहीं हैं और शो में भी उनकी केवल तस्वीर ही दिखाई गई है। इसके साथ ही तुलसी की सास सविता विरानी का भी निधन हो चुका है। शो की शुरुआत थीम सॉन्ग से होती है और तुलसी दोनों को श्रद्धांजलि देते हुए शांति निकेतन में कदम रखती है। इसके बाद मिहिर और तुलसी की 38वीं सालगिरह का जश्न की तैयारी हो रही होती है, मगर मिहिर ये दिन भूल जाता है। वैसे ये शो रोनित रॉय के साथ खत्म हुआ था, क्योंकि उन्हें बाद में मिहिर के रूप में दिखाया था और इस बार अमर उपाध्याय लौट आए हैं, तो दर्शकों के लिए वापस ये मानना कि ये ही मिहिर है, थोड़ा मुश्किल है। बाकी दोनों की केमिस्ट्री पहले की तरह ही दिखाई दे रही है।

बदल गया है शांति निकेतन

भले ही तुलसी के जीवन में कई बदलाव आए, लेकिन उसने बा और अपनी सास के जाने के बाद भी शांति निकेतन के संस्कारों पर आंच भी नहीं आने दी है। उसने आज भी अपने परिवार को रिश्तों के थागे से बांधकर रखा है।

शो में पुराने किरदार लौटे हैं। करण के रोल में हितेन तेजवानी हैं, शोभा के रोल में रितु चौधरी, हेमंत के रोल में शक्ति आनंद हैं, दक्षा के रोल में केतकी देवी हैं। गायत्री के रोल में कमलिका गुहा ठाकुरता ही लौटी हैं। वहीं बात अगर करें नए किरदारों की तो अगली पीढ़ी के रूप में कई नए कलाकार शो से जुड़े हैं।

अंगद के रोल में रोहन सुचांती, परी के रोल में शगुन शर्मा, ऋतिक के रोल में अमन गांधी नजर आ रहे हैं। हालांकि पहले एपिसोड में सभी को बहुत ज्यादा नहीं दिखाया गया है, नई पीढ़ी की हल्की सी झलक देखने को मिली है। अपकमिंग एपिसोड में नए किरदारों को दिखाया जाएगा।

इस बार भी है 25 साल पुरानी बात

अब शो को 25 साल बाद की कहानी के साथ शुरू किया गया है, ऐसे में कुछ लोगों को ये शो कम पसंद आ सकता है। लेकिन जो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो पहले ही एपिसोड को देखकर काफी खुश हैं। तुलसी के संस्कार आज भी उसके परिवार में कायम हैं।