Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: जब से एकता कपूर ने टीवी के कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन की घोषणा की है, उसी दिन से हर कोई इसके शुरू होने का इंतजार कर रहा है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी’ के किरदार में लोगों को नजर आई थीं। अब उन्होंने एक बार फिर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सीजन 2 की कास्ट की झलक दिखाई है।

यह प्रोमो देखने के बाद साफ है कि 17 साल बाद एक बार फिर शो में कई पुराने कलाकार दिखाई देने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, शो के ऑनएयर होने की डेट और टाइम भी बता दिया गया है। चलिए जानते हैं कि यह शो कब शुरू हो रहा है।

राज शमानी ने विजय माल्या को कैसे किया इंटरव्यू के लिए राज़ी? होस्ट ने कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

शो का नया वीडियो आया सामने

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें सबसे पहले एक्टर शक्ति आनंद की झलक देखने को मिलती है, जो कहते हैं कि मैं तैयार हूं, लेकिन उन्हें आसपास कोई नजर नहीं आता। इसके बाद हितेन तेजवानी, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे समेत कई सेलेब्स की झलक देखने को मिलती है। हितेन और गौरी प्रधान ने शो में प्रोमो में कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे शो कभी खत्म ही नहीं हुआ और उन्होंने बस वहीं से शुरुआत की है जहां से उन्होंने छोड़ा था। बता दें कि ये शो में पति-पत्नी बने थे।

कब शुरू होगा शो?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2, 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर शुरू होने वाला है। इसके अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

स्मृति ईरानी ने किया था ये पोस्ट

बता दें कि जब स्मृति ईरानी की इस शो में वापसी हुई, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया। उसमें उन्होंने लिखा, “25 साल पहले, एक कहानी भारतीय घरों में आई और चुपचाप अनगिनत लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं था, यह एक भावना, एक याद, एक अनुष्ठान था। एक ऐसा समय जब परिवार सब कुछ छोड़कर एक साथ बैठते थे… रोते थे, हंसते थे और उम्मीदें जगाते थे। तुलसी को अपने परिवार का हिस्सा बनाने वाले हर दर्शक का शुक्रिया। यह सफर सिर्फ मेरा नहीं था, यह हमारा था और हमेशा रहेगा।”

‘चरस लेकर घूम रहे हो’, जब किरण खेर की वजह से मुसीबत में फंसने वाले थे अनुपम खेर: ‘बाहर निकलकर तलाक दे दूंगा’