Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Stars Fees: छोटे पर्दे के फेमस सीरियल में से एक रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है। इसके दूसरे पार्ट में भी अमर उपाध्याय, स्मृति ईरानी से लेकर हितेन तेजवानी तक कई पुराने चेहरे एक बार फिर लोगों को दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में हर कोई इस शो को देखने के लिए एक्साइटेड है। अभी तक इसके कई प्रोमो, रिलीज डेट और स्टारकास्ट के नाम सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अब हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित है कि आखिर इतने सालों बाद इस शो की कास्ट फीस कितनी ले रही है।

जैसे-जैसे शो के ऑनएयर होने की डेट सामने आ रही है, वैसे-वैसे इस शो से जुड़ी कई खबरें भी सुनने और देखने को मिल रही हैं। अब इसके कलाकार ‘पर एपिसोड’ यानी हर दिन कितने रूपये चार्ज कर रहे हैं, इससे जुड़ी भी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इसमें स्मृति ईरानी की फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

सुनील दर्शन ने बताया क्यों हुआ था करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन का ब्रेकअप, संजय कपूर से शादी को लेकर कही ये बात

स्मृति ईरानी

ई-टाइम और कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘तुलसी विरानी’ बनकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लिए प्रति एपिसोड लगभग 14 लाख रूपये फीस ले रही हैं। एक्ट्रेस इस शो की लीड एक्ट्रेस हैं और उनके अभिनय को पहले पार्ट में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब देखना होगा कि क्या सालों बाद भी वह अपना वैसा ही जादू चला पाती हैं या नहीं।

अमर उपाध्याय

‘तुलसी’ के पति और ‘मिहिर विरानी’ के रूप में वापसी कर रहे अभिनेता अमर उपाध्याय को हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रूपये मिलने का अनुमान है। शो में एक बार फिर अमर और स्मृति की जोड़ी को देखने के लिए लोग बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

हितेन तेजवानी

अभिनेता हितेन तेजवानी शो में एक बार फिर करण विरानी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसी रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें हर एपिसोड के लिए लगभग 1 लाख रूपये से लेकर 1.5 लाख के बीच की फीस मिलने का अनुमान है।

गौरी प्रधान

वहीं, ‘नंदिनी विरानी’ के रूप में वापसी कर रही गौरी प्रधान को प्रति एपिसोड लगभग 80 हजार से 1.5 लाख तक मिलने की उम्मीद है, क्योंकि उनका किरदार एक बार फिर शो में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखाई देगा।

शक्ति आनंद

शक्ति आनंद भी इस शो में वापसी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें भी प्रति एपिसोड 80 हजार से 1.5 लाख तक फीस मिलने की उम्मीद है। बता दें कि यह शो 29 जुलाई से शुरू होने वाला है।

Sarzameen Review: मां ही नहीं देश के बेटे के विश्वासघात की कहानी है ‘सरज़मीन’, झकझोर कर रख देगी फिल्म