अर्जन कपूर, तब्बू, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें फिल्म के सभी सितारे पहुंचे साथ ही निर्देशक आसमान भारद्वाज अपने पिता विशाल भारद्वाज और मां रेखा भारद्वाज के साथ सम्मिलित हुए।
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह एक रोमांचकारी, रॉ और इंटेंस फिल्म होगी। फिल्म में डार्क ह्यूमर भी है। फिल्म में नजर आने वाले सातों किरदार ग्रे-शेड में हैं, सभी का किरदार बेहद दिलचस्प और मजेदार लग रहा है।

कुत्ते में दर्शकों को अपने पसंदीदा एक्टर्स को बिल्कुल अलग अंदाज में देखेंगे। ट्रेलर में शाहिद कपूर की फिल्म कमीने के टाइटल सॉन्ग की झलक भी है, दिलचस्प बात ये है कि ये गाना विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर आसमान भारद्वाज के पिता हैं। विशाल भारद्वाज ने कमीने का निर्देशन भी किया था अब वो अपने बेटे की फिल्म कुत्ते के लिए भी म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं। इतना ही नहीं आसमान की फिल्म में कमीने टाइटल ट्रैक का नया वर्जन भी सुनाई देगा।
कब रिलीज होगी कुत्ते?
एंटी हीरोज की इस दिलचस्प और रोमांचक अंधेरी दुनिया में गोते लगाने के लिए तैयार हो जाइए, यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विशाल भारद्वाज हैं फिल्म के निर्माता
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित ‘कुत्ते’ गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत जहां विशाल भारद्वाज ने दिया है वहीं फिल्म में गाने गुलजार ने लिखे हैं।