Kuttey Poster Out: अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज से पहले ही अपने नाम की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खयों में है।अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें फिल्म के लीड स्टार्स नजर आ रहे हैं। यह फिल्म रफ एंड टफ होने के साथ रियल भी होने का दावा करती है।
फिल्म अपने पोस्टर लॉन्च अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में है और आज जब फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया और फिल्म के कलाकारों के लुक और किरदार की झलक मिली तो काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स पोस्टर को मिला है। पोस्टर में कुछ हीरो तो कुछ विलेन लग रहे हैं।
ल्म कुत्ते कीर कहानी फ्रेश बताई जा रही है और मेकर्स का दावा है कि फिल्म का ट्रीटमेंट निश्चित रूप से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ेगा। हाल ही में फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठाया गया था जिसे हर तरफ से खूब प्यार मिला था, जिसकी एक वजह इसके फ्रेश डायलॉग्स और किरदारों का लुक भी है।
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित ‘कुत्ते’ गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।