Kushal Punjabi Death News: टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने कल देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कुशल के सुसाइड के पीछे की चौंकाने वाली वजह सामने आई है। स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार कुशल के दोस्त ने बताया कि असफल शादी ने उनके जीने की दिलचस्पी को खत्म कर दिया था। कुशल के दोस्त ने बताया कि वो कई दिनों से काफी परेशान रहने लगे थे और उनकी पत्नी और बच्चे से अलगाव उनकी मौत की मुख्य वजह बना।
कुशल पंजाबी ने नवंबर 2015 में अपनी यूरोपियन गर्लफ्रेंड Audrey Dolhen से गोवा में शादी की थी और दोनों का इस शादी से एक बेटा भी है। कुशल के दोस्त ने बताया कि वो अपने बेटे कियान से बेहद प्यार करते थे लेकिन पत्नी से लड़ाई के बाद उनकी पत्नी बेटे संग शंघाई में रहने लगी थीं। सुसाइड से पहले कुशल ने इंस्टा स्टोरी पर बेटे की फोटो भी शेयर की थी जिसमें वो बेटे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। फोटो शेयर करते हुए कुशल ने दिल का इमोजी भी बनाया था।
कुशल के दोस्त ने बताया कि कुशल ने कई बार अपने बेटे से मिलने की कोशिश की थी लेकिन वो अपनी पत्नी संग सुलह करने में नाकाम रहे और बेटे से नहीं मिल पाए। शुरुआत में, काम के चलते कुशल और उनकी पत्नी में दूरी थी लेकिन देखते ही देखते उनके बीच की दूरी बढ़ गई। कुशाल वास्तव में एक बहुत ही भावुक और संवेदनशील इन्सान थे और शादी के बाद उनका स्वभाव काफी बदल गया था।
नहीं रहे एक्टर कुशाल पंजाबी, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि कुशल के पैरेंट्स कुशल की तरफ से किसी भी तरह का रिस्पॉन्स न मिलने के चलते जब देर रात 10.30 बजे कुशल की बिल्डिंग में पहुंचे तो खटखटाने पर कुशल दरवाजा नहीं खोल रहे थे। परेशान परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का फैसला किया क्योंकि उस वक्त कुशल घर में अकेले थे। घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि कुशल का शव पंखे से लटक रहा है जिसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वहीं कुशल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। लेकिन खबरों की मानें तो कुशल कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कुशल के पास कोई काम नहीं था और उनका परिवार भी उनसे अलग रहने लगा था। आखिरकार प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ की परेशानियों से तंग आकर कुशल ने दुनिया को अलविदा कहने का फैसला कर लिया।

