एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने हाल ही में कुमार सानू के साथ अपनी दोस्ती और प्यार के बारे में बात की थी। अब एक्ट्रेस का सिचुएशनशिप और वन-नाइट स्टैंड को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने इस सब चीजों को लेकर कहा कि वो इन सबसे सहमत नहीं हैं।’सिचुएशनशिप’ और ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’ जैसे शब्द उनके लिए मायने नहीं रखते।
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कुनिका ने कहा, “मैंने कभी भी किसी रिश्ते को वन-नाइट स्टैंड या फ्लिंग की तरह नहीं देखा है। मेरे जीवन में जितने भी रिश्ते रहे हैं, मैंने हमेशा उनके लिए एक भविष्य की कल्पना की है और उसके बारे में सपने देखे हैं। मुझे वन-नाइट स्टैंड, फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स या सिचुएशनशिप जैसी कॉन्सेप्ट नहीं समझ आते क्योंकि, एक तरह से आप खुद को बिना किसी मतलब के किसी चीज में झोंक रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी बॉडी को, अपने मन को अपने दिल को इतना रिस्पेक्ट करती हूं कि मैं उसका इस तरह से गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती। और अगर मैं इन सब में हूं तो ये फिर फ्यूचर के लिए होना चाहिए। ये सब चीज है कि नहीं पाया और रिश्ता जितना भी दिन चला सब बहुत अच्छी-अच्छी यादें देकर गए हैं। उन यादों के सहारे भी जी सकती हूं।”
कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं कुनिका
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कुनिका ने बताया था कि जब वो अपने करियर की शुरुआत में स्ट्रगल कर रही थीं, तब उनकी मुलाकात कुमार सानू से हुई थी। पहली मुलाकात में ही उन्हें कुमार सानू पसंद आ गए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक बार वो ऊटी में शूटिंग कर रही थीं और सिंगर वहां वेकेशन मनाने रहे थे।कुनिका ने बताया कि उस वक्त कुमार सानू और उनकी पत्नी रीता का रिश्ता उस वक्त ठीक नहीं चल रहा था तो वो अपनी बहन और भांजे के साथ वहां पर आए थे। कुनिका ने बताया कि सिंगर ने सबके साथ बैठकर शराब पी और इसके बाद वो होटल की खिड़की से कूदना चाहते थे। “वो रोने लगे और होटल की खिड़की से कूदना चाहते थे। वो बहुत डिप्रेस थे, हमने उन्हें नीचे उतारा।” इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे।
कुमार सानू को अपना पति मानती थीं कुनिका
कुनिका ने बताया कि इस वेकेशन से लौटने के बाद कुमार सानू अपनी पत्नी से अलग रहने लगे और इन दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता गया। कुनिका ने बताया कि वो सानू को फिटनेस और फैशन के लिए सलाह देने लगी। दोनों का रिश्ता लगभग 5 साल चला, लेकिन उन्होंने कभी इसे मुंबई में पब्लिक नहीं किया। कुनिका ने कहा, “मैं उनके लिए पत्नी की तरह थी, मैं भी उन्हें अपना पति मानती थीं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…