नोएडा का ट्विन टावर बीते 28 अगस्त को कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इन टावर्स में कई लोगों के फ़्लैट थे, जिनमें ‘कुंडली भाग्य’ जैसे सीरियल्स के अभिनेता मनित जौरा भी शामिल हैं। मनित जौरा ने, ट्विन टावर गिराये जाने के बाद से बेहद दुखी हैं। उन्होंने बताया कि किस तरीके से उनके पिता का एक अच्छी जगह रहने का सपना था और इस प्रॉपर्टी में निवेश किया था, लेकिन अब कुथ नहीं बचा।
मनित ने बयां किया दर्द
हाल ही में ETimes को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि मेरे पिता को इस पूरे वक्त कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े और मुझे बहुत ज्यादा खराब लगता था कि उन्हें इस उम्र में यह सब झेलना पड़ रहा है। मेरे पिता ने एक अच्छी लोकेशन पर खूबसूरत जगह का ख्वाब देखा था, जो कि पूरा नहीं हो सका। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि बिल्डर्स को खरीदारों को उस पैसे पर ब्याज देना होगा जो उन्होंने घर की कीमत के तौर पर दिए थे।
हालांकि, कुछ महीनों तक उन्होंने हमें ब्याज की रकम दी और फिर हमने दूसरा केस फाइल कर दिया। उसके बाद उन्होंने कुछ समय तक थोड़ी-बहुत रकम दी, जिससे वास्तव में कोई मदद नहीं हो सकी। हमने जो रकम इस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट की थी, वह बहुत मोटी थी।
मेरे लिए बुरे सपने की तरह था
मनित ने आगे बताया कि यह केस बहुत आगे-पीछे हुआ और यह हमारे परिवार और मेरे लिए बुरे सपने की तरह था और मुझे यकीन है कि बाकी खरीदार भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। मैंने अपने पिता को अदालत में इस उम्मीद के साथ बैठे देखा है कि फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा। लेकिन मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हूं। बिल्डिंग गिराए जाने के वीडियो के बारे में मनित ने कहा कि ये दिल तोड़ने वाला नजारा था जिसे उन्होंने नहीं देखा और ना ही इस बारे में अपने माता-पिता से बात की।
श्रद्धा आर्या के साथ शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनित जौरा का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में श्रद्धा मानित से पूछती है कि मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि जितना भी मैंने इन्वेस्ट किया था। उसका ज्यादातर अमाउंट वापस मिल गया है। ये मुश्किल टाइम था। मैं खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड लिया। श्रद्धा वीडियो मनित से आगे पूछती हैं कि क्या उन्होंने ट्विन टावर के ध्वस्त होने का वीडियो देखा? इसपर एक्टर ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा। उनका सुपरटेक का ग्रुप है जिस पर किसी ने वीडियो भेजा था।