Kunal Khemu On Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा वाले घर में चाकू से हमला हुआ था। इस बात को अब एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। फिलहाल एक्टर ठीक हैं और बीते दिन उन्हें अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ उनकी बुआ के बेटे आदर जैन की शादी अटेंड करते हुए देखा गया था। अब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के पति और एक्टर कुणाल खेमू ने अभिनेता पर हुए हमले को लेकर अपना पहला रिएक्शन दिया है।

उन्होंने उस दिन की कहानी सभी को बताई है कि कैसे क्या हुआ और उन्हें कब इसकी जानकारी मिली। साथ ही कुणाल ने सैफ की बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान को इस बात की जानकारी कैसे दी थी।

‘इतिहास का गलत इस्तेमाल ना करें’, फिल्म ‘छावा’ और महाकुंभ पर पोस्ट करने के बाद अब स्वरा भास्कर बोलीं- मेरे ट्वीट ने काफी बहस छेड़ दी

सुबह 6 बजे गया कुणाल के पास फोन

एएनआई से बात करते हुए कुणाल ने शेयर किया, “पहली बात यह थी कि क्या सैफ ठीक है और फिर जब हमें पता चला कि वह खतरे से बाहर है, तो फिर कोई भी बात मायने नहीं रखती थी।” इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि इसकी जानकारी उन्हें सुबह 6 बजे आई एक कॉल से मिली थी। एक्टर ने कहा, “डर कैसे काम करता है, यह बहुत अजीब है। मुझे उसे (सोहा) को यह बात बतानी थी। इस समय हम अपनी बेटी को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रहे थे।”

इसके आगे एक्टर ने शेयर किया कि उस समय आपको बस यही जानकारी दी गई थी और कुछ नहीं। ऐसे में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे उसे यह खबर दूं। फिर मैंने सोचा कि क्या मुझे अपनी बेटी को अभी स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? ये सभी बातें मेरे दिमाग में घूम रही थीं। हालांकि, बाद में हमने इनाया को स्कूल भेजा और सोहा से कहा कि हमें वहां जाना चाहिए। तब धीरे-धीरे हमें पता चला कि क्या हुआ था। लास्ट में एक्टर ने कहा कि इस घटना के बारे में सैफ ने पहले ही बता दिया है कि क्या हुआ था।  

इस मामले में हर बात का जवाब दिया जा चुका है। बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की गई है।

Top Rated IMDb Horror Movies: रोंगटे खड़े कर देगी साल 2024 की ये हॉरर फिल्में, एक तो भूलकर भी ना देखें