मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि देश में कोरोना टेस्ट का अता-पता नहीं पर अर्णब गोस्वामी पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं। कुणाल कामरा का ये तंजभरा ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वीमी ने अपने शो- पूछता है भारत में कहा था कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराया जाना चाहिए। और जो भी जीवन में ड्रग्स लिया हो उसके सब अवॉर्ड वापस ले लिए जाएं।
कुणाल कामरा ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अर्णब गोस्वीमी द्वारा उठाए सवालों के बहाने मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पीएम मोदी, बॉलीवुड और बीजेपी पर तंज कसा तो वहीं तमाम यूजर्स भी कुणाल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुणाल कामरा ने कहा है कि अर्णब गोस्वामी बोल रहा है कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराओ।अगला सेल्फी लेने के लिए प्रधानमंत्री को किसी नशामुक्ति केंद्र में जाना पड़ सकता है।
कुणाल ने इसके बाद बॉलीवुड पर भी चुटकी ली। कुणाल कामरा ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो वे (बॉलीवुड) सदमे में चले गए और ड्रग्स लेने शुरू कर दिए। कुणाल ने आगे लिखा कि वे (बॉलीवुड) इस बात का विश्वास ही नहीं कर पाए कि 105 सीट लाने के बाद भी बीजेपी किसी स्टेट में सरकार नहीं बना पाएगी…।
Corona test ka koi aata pata hai nahi is desh main par Arnab Bol raha hai pure Bollywood ka Drug Test karvao… agla selfie lene ke liye pradhan mantri ko kisi nasha mukti kendra main jaana paad sakta hai… sochiye kisi freedom fighter ka birthday nasha mukti kendra main.
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) August 29, 2020
कुणाल कामरा के इन ट्वीट्स पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, अगर इन दलाल पत्रकारों की वजह से रिया ने सुसाइड कर लिया तो इसका जिम्मेदार कौन होग। वहीं एक अन्य ने कुणाल पर निशाना साधते हुए लिखा, क्यों भाई वो ड्रग करवा रहा है चरस तुझे हो रही है। तू कॉमेडी ही कर कम से कम चार सस्ते लिबरल्स हंसेंगे तो।
Agar in dalal patrkaaro ki wajah se Reha ne suicide larliya toh iska zimmedar kon hoga ?
— Ibn Shakeel (@IbnShakeel2) August 29, 2020
इसके बाद एक यूजर ने देश में प्रति दिन हो रहे कोरोना टेस्ट के आंकड़े रखते हुए कुणाल को जवाब दिया, किस देश में रह रहे हो? रोज 9 लाख टेस्ट हो रहे हैं। हां, पागलपन और छद्म उदारवादी और छद्म स्टैंड-अप-कॉमेडियन का टेस्ट नहीं हो रहा है।
Which country you are living in? 9 lakhs tests a day.
Yes, pagalpan ka test nahi ho raha pseudo-liberals and pseudo-stand-up-comedians ke liye. pic.twitter.com/HkOtxj46L0— Mihir Shah (@mihirshah161281) August 29, 2020
उधर, कंगना रनौत ने भी अर्णब गोस्वामी से बातचीत में इस खुलासा किया कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना रनौत खुलासा किया कि, ‘कई सरकारों ने इस बॉलीवुड-ड्रग माफिया को बढ़ने में मदद की है। वे सब एक-दूसरे को जानते हैं। कंगना ने ये भी कहा कि एक्टर्स की पत्नियां भी ड्रग्स लेती हैं और ऐसे इवेंट को ऑर्गनाइज भी करती हैं।