मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि देश में कोरोना टेस्ट का अता-पता नहीं पर अर्णब गोस्वामी पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं। कुणाल कामरा का ये तंजभरा ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वीमी ने अपने शो- पूछता है भारत में कहा था कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराया जाना चाहिए। और जो भी जीवन में ड्रग्स लिया हो उसके सब अवॉर्ड वापस ले लिए जाएं।

कुणाल कामरा ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अर्णब गोस्वीमी द्वारा उठाए सवालों के बहाने मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पीएम मोदी, बॉलीवुड और बीजेपी पर तंज कसा तो वहीं तमाम यूजर्स भी कुणाल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुणाल कामरा ने कहा है कि अर्णब गोस्वामी बोल रहा है कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराओ।अगला सेल्फी लेने के लिए प्रधानमंत्री को किसी नशामुक्ति केंद्र में जाना पड़ सकता है।

मुझे ड्रग्स दो, मेरे लिए गांजा लाओ…सुशांत केस पर डिबेट में चीखने लगे अर्णब गोस्वामी, वीडियो पर विशाल ददलानी ने मारा ताना

कुणाल ने इसके बाद बॉलीवुड पर भी चुटकी ली। कुणाल कामरा ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो वे (बॉलीवुड) सदमे में चले गए और ड्रग्स लेने शुरू कर दिए। कुणाल ने आगे लिखा कि वे (बॉलीवुड) इस बात का विश्वास ही नहीं कर पाए कि 105 सीट लाने के बाद भी बीजेपी किसी स्टेट में सरकार नहीं बना पाएगी…।

कुणाल कामरा के इन ट्वीट्स पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, अगर इन दलाल पत्रकारों की वजह से रिया ने सुसाइड कर लिया तो इसका जिम्मेदार कौन होग। वहीं एक अन्य ने कुणाल पर निशाना साधते हुए लिखा, क्यों भाई वो ड्रग करवा रहा है चरस तुझे हो रही है। तू कॉमेडी ही कर कम से कम चार सस्ते लिबरल्स हंसेंगे तो।

इसके बाद एक यूजर ने देश में प्रति दिन हो रहे कोरोना टेस्ट के आंकड़े रखते हुए कुणाल को जवाब दिया, किस देश में रह रहे हो? रोज 9 लाख टेस्ट हो रहे हैं। हां, पागलपन और छद्म उदारवादी और छद्म स्टैंड-अप-कॉमेडियन का टेस्ट नहीं हो रहा है।

उधर, कंगना रनौत ने भी अर्णब गोस्वामी से बातचीत में इस खुलासा किया कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना रनौत खुलासा किया कि, ‘कई सरकारों ने इस बॉलीवुड-ड्रग माफिया को बढ़ने में मदद की है। वे सब एक-दूसरे को जानते हैं। कंगना ने ये भी कहा कि एक्टर्स की पत्नियां भी ड्रग्स लेती हैं और ऐसे इवेंट को ऑर्गनाइज भी करती हैं।