कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तंज कसा है। जिसके बाद तमाम लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है। कुणाल कामरा का कहना है कि मोदी केवल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें ट्विटर पर किसी प्रकार के ट्वीट के लिए जवाब नहीं देना पड़ता।
कुणाल ने लिखा,”एकमात्र भारतीय जो अपने 5 साल पुराने ट्वीट्स के लिए जवाबदेह नहीं है, वो है नरेंद्र मोदी।” कामरा के ट्वीट पर शुभम नाम के यूजर ने लिखा,”वो आपके और साथ ही हमारे प्रधान मंत्री हैं, आप किसी से कितना भी नफरत करते हैं या किसी के आलोचक हैं, लेकिन आपको कई कारणों से उस व्यक्ति का सम्मान करने की जरूरत है, वो है वरिष्ठता, उनकी पोजिशन और उनका भारत के लोगों के प्रतिनिधि होना।”
अनमोल नाम के यूजर ने कामरा को उनका पुराना ट्वीट जिसमें उन्होंने बीजेपी के महाराष्ट्र आने पर खुद को जेल बंद करने की बात कही थी के बारे में याद दिलाया है। अनमोल ने लिखा,”पहले खुद के ट्वीट के लिए तो जवाबदेह बन जाओ। अब ये मत कहना कि मेरे मुंह से निकल गई थी।”
रोहित ने लिखा, ”अपने बारे में बताओ, जेल कब जा रहे हो।”सुमित समादे ने लिखा,”नरेंद्र मोदी के नाम से अपनी जीविका चलाने वाले एकमात्र नॉन-कॉमेडियन हैं कुणाल कामरा।”
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कुणाल कामरा ने पीएम मोदी को घेरा है। इससे पहले भी वो पीएम पर निशाना साधते आए हैं। मोदी सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर भी उन्होंने कहा था कि खुद बुढ़ापे में 15 साल सेट रहने का प्लान बना रहे हैं, और देश के जवान 4 साल सेना में रहने के बाद ड्रीम-11 पर टीम बनाएं?
इसके अलावा महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के दौरान भी कुणाल लगातार ट्विटर पर बीजेपी को लेकर पोस्ट कर रहे थे। जिसके बाद लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले महाराष्ट्र में सरकार बनाओ, फिर मैं अपने आप को जेल में डाल दूंगा।”