प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की आजादी में योगदान को लेकर जो बयान दिया उस पर खूब हंगामा हुआ। नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की 50वीं वर्षगांठ को लेकर बांग्लादेश की दो दिवसीय दौरे पर थे। इसी दौरान शुक्रवार को उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आज़ादी में उन्होंने सत्याग्रह किया था और वो जेल भी गए थे। उनके इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम शेयर कर उनके बयान पर तंज कसने लगे। मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी इस पूरे मामले पर एक ट्वीट किया जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी के अनुसार, मोदी जी विश्व के बेस्ट लीडर हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘मोदी जी बेस्ट वर्ल्ड लीडर हैं, भारत में अब तक ऐसा नेता नहीं हुआ – नरेंद्र मोदी।’। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी मजेदार अंदाज में ट्वीट कर रहे हैं। श्रेया शिवासदन नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना रनौत विश्व की बेस्ट एक्ट्रेस हैं – कंगना रनौत।’

प्रथमेश जाधव नाम के एक यूजर ने एक फोटोशॉप तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल सही, मोदी जी पूरी गैलेक्सी को ही प्रेरणा देते हैं।’ अंश अग्रवाल नाम के यूजर लिखते हैं, ‘अपने आप को बेस्ट ही कहा है न। किसी की तरह खुद को भारत रत्न तो नहीं दे दिया न।’

 

प्रशांत रोहोकले नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इसी पागलपन और ज्यादा भरोसे की वजह से तो चौकीदारी करते करते देश बेच दिया भाई साहब ने।’

 

नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की आजादी की सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था, ‘बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20 -22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे साथियों ने बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था। बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में तब मैंने गिरफ्तारी भी दी थी और जेल जाने का अवसर भी आया था।’

 

नरेंद्र मोदी के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने भी चुटकी ली थी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तंज कसते हुए पूछा था कि नरेंद्र मोदी को जेल किसने भेजा तो वहीं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें फेकू बताया था।