स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुणाल आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच कुणाल कामरा का एक ट्वीट काफी वायरल हो
रहा है जिसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुणाल कामरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘गर्व से बोलो मैं हिंदू हूं, पर BJP समर्थक नहीं।’

कुणाल कामरा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। हर्षिल मेहता नाम के एक यूजर ने कुणाल कामरा का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या भाई 2 साल पहले तो हिंदू कहने पर शर्म आ रही थी और आज बहुत गर्व हो रहा है।’ कमेक्षक ने लिखा, ‘तुम्हारा करियर खत्म हो चुका है लेकिन तुम अभी भी फेमस होना चाहते हो जिसके लिए खुद को गर्व से हिंदू बोल रहे हो।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बोलने के लिये भी राजनीति का सहारा लेना पड़ा है तो तुम मानकर चलो कि तुम सच में उच्च दर्जे के बकवास आदमी हो।’ वहीं एक अन्य ट्वीट में रमेश सोलंकी नाम के यूजर ने कुणाल कामरा पर हिंदू धर्म का
अपमान करने का आरोप लगाते हुए लिखा, ‘मजाक उड़ाओ तुम, गाली दो तुम, हिंदू धर्म का अपमान करो तुम लोग और FIR बीजेपी वालों पर करो क्योंकि वो वहां उपस्थित थे। मैं तुम्हारी बातों से निश्चत ही आहत हो रहा हूं। अगर कोई तुम्हारी मां-बहन को गाली देगा तो तुम आहत नही होगे। देवी देवता मेरे मां-बाप हैं समझे।’

कुणाल कामरा ने लिखा, ‘रमेश सोलंकी जी जिस वीडियो से आप आहत हो रहे हैं वो बीजेपी के वक्त ही शूट और अपलोड हुआ है। मेरा सवाल ये है कि मेरे काफी शोज में बीजेपी का कोई नेता या फिर उनके बच्चे उपस्थित रहे। मैं आपको सबका नाम DM करता हूं। उनपर भी FIR करनी चाहिए देशहित में।’

बता दें हाल ही में कुणाल कामरा रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णब गोस्वामी के साथ एक फ्लाइट में सवाल-जवाब को लेकर विवादों में आ गए थे। कुणाल को पत्रकार के साथ दुर्व्यव्यहार का दोषी पाया गया और 6 महीने तक कई एयरलाइन के विमानों ने यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बाद में प्रतिबंध की अवधि कम कर दी थी।