स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर काफी विवाद हुआ और ये विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले शिवसेना ने यह दावा किया कि बुकमायशो ने कुणाल कामरा का नाम कलाकारों की लिस्ट और टिकटिंग प्लेटफार्म से हटा दिया है। इसके बाद उनके नेताओं ने बुकमायशो के सीईओ का धन्यवाद भी जताया। अब इस पर कॉमेडियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को एक ओपन लेटर लिखा, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।

बॉयकॉट के पक्ष में नहीं कुणाल

कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बुकमायशो के नाम चिट्ठी लिखी है। साथ ही उन्होंने फैंस को संबोधित करते हुए यह भी साफ किया है कि वे बायकॉट के पक्ष में नहीं हैं और किसी कलाकार का नाम लिस्ट में रखना या नहीं रखना यह बुकमायशो का विशेषाधिकार है। कुणाल ने कैप्शन में लिखा, “प्रिय बुकमायशो, मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे पास आपका प्लेटफॉर्म है या नहीं।

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मिली बड़ी राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं बायकॉट या किसी निजी बिजनेस की रेटिंग कम करने के पक्ष में नहीं हूं। बुकमायशो को अपने बिजनेस के लिए अपना बेस्ट करने का पूरा अधिकार है’। हालांकि, उन्होंने टिकट लिस्टिंग पर प्लेटफॉर्म की विशिष्टता और कलाकारों के साथ डेटा शेयर करने की नीतियों के बारे में चिंताएं जताईं।

राजस्व का 10 फीसदी लेता है हिस्सा

कामरा ने दावा किया कि कलाकारों को अपनी वेबसाइट के जरिए शो सूचीबद्ध करने की अनुमति न देकर, BookMyShow कलाकारों को उन दर्शकों तक पहुंचने रोक दिया है, जिन्हें उन्होंने कई सालों में बनाया है। उन्होंने यह भी बताया कि कलाकारों को अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए विज्ञापन पर प्रतिदिन 6,000 से 10,000 तक की बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है, इसके अलावा प्लेटफॉर्म द्वारा 10 प्रतिशत राजस्व कटौती भी की जाती है।

कामरा ने लिखा, “कलाकार जो मांग कर रहे हैं वह सिंपल है, प्लीज सुनिश्चित करें कि आप उनके सिंगल शो से जुटाए गए दर्शकों की कॉन्टेक्ट डिटेल सौंप दें, ताकि मैं अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकूं और निष्पक्ष रूप से काम कर सकूं। मेरी गुजारिश है कि मुझे लिस्ट से न हटाएं या फिर मुझे वह डेटा (कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन) दें, जो मैंने आपके प्लेटफॉर्म के जरिए अपने दर्शकों हासिल किए है’।

बुकमायशो ने दिया अपना रिएक्शन

कुणाल कामरा के ओपन लेटर पर अब बुकमायशो ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, बुकमायशो एक प्लेटफॉर्म है, जो टिकटों की बिक्री की सुविधा प्रदान करता है और भारत के लागू कानूनों का पालन करते हुए निष्पक्षता से काम करता है। हमारी भूमिका के बारे में कुछ तथ्यों को सार्वजनिक रूप से गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। हमारी भूमिका केवल लाइव शो के टिकटों की बिक्री के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है और शो को सूचीबद्ध करने या हटाने का निर्णय आयोजक या स्थल का होता है।

इसके आगे उन्होंने लिखा, “हर शो का कंटेंट पूरी तरह से कलाकार या आयोजक के विवेक पर है और हमारे विचारों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं करती है। हम अपनी टिकटिंग सेवा प्रदान करने के लिए सभी स्थानों और प्रमोटरों के साथ पारस्परिक रूप से सहमत विज्ञापनों पर काम करते हैं, जैसा कि किसी भी बिजनेस के मामले में होता है। हम किसी भी कलाकार को अपनी वेबसाइट पर अपना शो बेचने से नहीं रोकते हैं।

‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से की ये मांग, तीसरे समन के बाद भी नहीं हुए थे पेश