Kumkum Bhagya: श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है। ये एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं, जिनका नाता शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन से हैं। जी हां। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मायरा मिश्रा की। इन दिनों मायरा मिश्रा काफी पॉपुलर हो गई हैं। मायरा अध्ययन को डेट कर रही हैं वहीं अब उनकी झोली में शो कुमकुम भाग्य भी आ गिरा है।
शो में मायरा बेहद खास और अहम किरदार निभाती दिखेंगी। इससे पहले मायरा टीवी सीरियल ‘महाराज की जय हो’ औऱ ‘बहू बेगम’ में भी नजर आ चुकी हैं। तो वहीं एम टीवी के स्पिलिट्सविला सीजन 11 में भी मायरा दिखाई दी थीं। इस शो में उनका बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका ये बोल्ड अवतार दिखना जारी है।
दरअसल, मायरा अपने बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के साथ इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन मायरा कभी टिकटॉक (TIKTOK) तो कभी अध्ययन के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा मायरा अपनी किलर फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। पिछले दिनों मायरा अपनी टॉपलेस फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में छाई थीं। इस दौरान कुछ लोगों ने मायरा को ट्रोल करने की भी कोशिश की थी। कई लोगों का कहना है कि मायरा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ( Disha Patni) की कॉपी करती हैं।
https://www.instagram.com/p/CA2yMqjJ239/
मायरा ने हाल ही में अध्ययन के साथ एक ये पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में मायरा और अध्ययन जम कर डांस करते दिख रहे हैं। इस कपल को देख कर फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि- ‘आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हो।’ तो कोई कहता दिखा- ‘आपकी जोड़ी सलामत बनी रहे।’ एक यूजर ने लिखा- ‘पावर कपल।’