18 July, Kumkum Bhagya Preview: शो कुमकुम भाग्य में अभि-प्रज्ञा एक बार फिर से आमने-सामने आने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। दोनों की मुलाकात का बेसब्री से दर्शकों को इंतजार है। फैंस इस शो को बहुत फॉलो करते हैं। शो में अभि और प्रज्ञा की कैमेस्ट्री का जवाब नहीं है। लेकिन काफी लंबे वक्त से शो में अभि प्रज्ञा को एक दूसरे से अलग रहते दिखाया जा रहा है। ऐसे में इंट्रस्टिंग ट्विस्ट के साथ शो में दिखाया जा रहा है, कि एक ही शहर में रहते हुए कई बार दोनों का आमना-सामना होते-होते रह गया है।

अब एक बार फिर से अभि-प्रज्ञा के मिलने की घड़ी आ गई है। प्राची को रिया ने जेल की सलाखों के पीछे ढकेल दिया है। तो वहीं अभि और प्रज्ञा दोनों ही प्राची के लिए चिंता कर रहे हैं। बेल के लिए दोनों भाग-दौड़ कर रहे हैं। इस बीच होगी अभि और प्रज्ञा की मुलाकात! शो अब ऐसे इंट्रस्टिंग मोड़ पर है कि फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं संभाल पा रहे । इस शो के दर्शक कह रहे हैं कि ‘अब तो इन दोनों को मिलवा दो। हम इंतजार कर रहे हैं’। कोई कहता नजर आया- ‘शो में प्लीज इनकी मुलाकात आज के एपिसोड में करा दो मैं तरस गई इन्हें साथ देखने के लिए।’

फैंस के कमेंट्स को देख कर उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल प्राची के जेल से बाहर आने के बीच अभि-प्रज्ञा की मुलाकात होती है या नहीं इस ओर अभि सस्पेंस बरकरार है। लेकिन एक बेहद इंट्रस्टिंग मोड़ पर इन दोनों के मिलन की कहानी लिखी गई है, शायद यही मोड़ है जब अभि-प्रज्ञा एक दूसरे से टकराने वाले हैं:-

शो कुमकुम भाग्य इस वक्त टीआरपी की रेस में काफी तेज दौड़ रहा है। इस शो ने टॉप 3 में अपनी पकड़ को मजबूत बना रखा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कैसे रिया चाल चलती है और प्राची को जेल भिजवा देती है। अब कैसे प्रज्ञा की बेटी प्राची जेल से बाहर आएगी और किन किन मुसीबतों का सामना उसे आगे करना है ये देखना काफी दिलचस्प है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)