Kumkum Bhagya: शो कुमकुम भाग्य इस वक्त बड़े ही इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। जी टीवी के इस सीरियल में इस वक्त प्रज्ञा प्राची को अपने अतीत को लेकर कुछ भी बताना नहीं चाहती। लेकिन प्राची भी प्रज्ञा की बेटी है जो कि सच्चाई का पता लगाने के लिए लगातार संघर्ष करती दिख रही है। ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा नहीं चाहती कि प्राची अभि से मिले। प्रज्ञा सोचती है कि वह शायद बेटी को तो रोक ले लेकिन अभि को कैसे रोक पाएगी? क्योंकि अभि ने प्रज्ञा को देख लिया ऐसे में अब वह प्रज्ञा को ढूंढने तो आएगा ही साथ ही वह अपनी बेटी के बारे में भी जांच पड़ताल करेगा।
ऐसे में प्राची अपनी मां को पूछती है कि वह बताए कि वह आदमी कौन था जिसको चोट लगने पर प्रज्ञा काफी परेशान हो गई थी। प्रज्ञा अपनी बेटी से कहती है कि ‘मां की बात का बुरा मत माना कर न..तेरे सिवा मेरा है कौन?’ इस पर प्राची कहती है- ‘मेरे सिवा आपका है कोई और मुझे लगता है कि वह वही है जिसे मैंने अपना ब्लड दिया।’
इसके बाद प्रज्ञा सोचती है कि अगर उसकी बेटी ऐसे ही बार बार उससे अभि के बारे में पूछती रहेगी तो कैसे चलेगा। कब तक ऐसे ही टालती रहेगी! प्रज्ञा कहती है कि ‘अगर मैं नहीं बताऊंगी तो खुद पता लगा लेगी। वो भी कम थोड़े ही ना हैं मुझसे मिल लिए अब अपनी बेटी से भी मिलने की कोशिश करेंगे।’
ऐसे में अपकमिंग प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभि और प्राची एक दूसरे से टकराते हैं। क्या प्राची और अभि समझ पाएंगे कि उन दोनों का खून का रिश्ता है? क्या प्रज्ञा इन दोनों को मिलने से रोक पाएगी? जानने के लिए इस शो का ये एपिसोड देखना तो बनता है।

