Kumkum bhagya natak: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है। कुमकुम भाग्य को फैंस का काफी प्यार मिलता है यही वजह है कि फैंस लगातार इससे जुड़े किस्से देखने और सुनने चाहते हैं। कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम लेकर आए हैं अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जिसे देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।
अभि और प्रज्ञा दोनों ही एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं लेकिन कभी भी खुलकर इस बात का जिक्र नही करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है जब किचन में प्रज्ञा को शॉक लगने वाला होता है। प्रज्ञा किचन में सबके लिए खाना परोसने की तैयारी कर रही होती है तभी उसके साथ ये दुर्घटना होती है। हालांकि सही वक्त पर अभि आकर उसे बचा लेता है। प्रज्ञा की लापरवाही से अभि बेहद परेशान होता है और प्रज्ञा से पूछता है कि आखिर तुम ये सब क्यों कर रही हो। अभि कहता है, ‘अगर तुम्हें कुछ हो जाता तो मैं क्या जवाब देता खुदको। आखिर तुम साबित क्या करना चाहती हो?’
प्रज्ञा, अभि से कहती है कि वो उसकी केयर करती है और अपना फर्ज समझकर ये सब कर रही है। प्रज्ञा के जवाब से अभि संतुष्ट नही होता और उससे कहता है सच सच बताओ कि बात क्या है। प्रज्ञा, अभि से कुछ कहते कहते रुक जाती है लेकिन अभि, प्रज्ञा के दिल की बात समझ जाता है। अभि, प्रज्ञा से कहता है कि तुम कहो या कहो लेकिन मैं तुमसे कहता हूं कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे बिना एक पल भी नही रह सकता हूं।
अभि की आंखों में प्यार देख प्रज्ञा का दिल पिघल जाता है और वो उसे गले लगाकर अपने प्यार का इजहार कर देती है। प्रज्ञा पहली बार इतना खुलकर अभि से कुछ कहती है प्रज्ञा के दिल की बात जानकर अभि बेहद खुश होता है और प्रज्ञा को गले लगाने के साथ ही उससे कहता है कि अब कुछ भी हो जाए वो उसका साथ नही छोडे़गा और न ही उसपर कोई मुसीबत आने देगा।