Kumkum Bhagya Actress Sriti Jha Relationship: ‘कुमकुम भाग्य’ की प्रज्ञा यानि टीवी एक्ट्रेस सृति झा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। सृति अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ साल पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सृति झा ने ‘दिल से दी दुआ’ और ‘सौभाग्यवती भव’ एक्टर हर्षद चोपड़ा संग अपना रिश्ता तोड़ लिया है। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सृति अब हर्षद यानि अपने एक्स के बेस्टफ्रेंड कुणाल करण कपूर संग नजदीकियां बढ़ा रही हैं। सृति और कुणाल को अक्सर कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जाता है। हालांकि सृति ने कुणाल संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई है।
ऐसा कहा जाता है कि सृति और कुणाल के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। खास तौर पर उस वक्त जब कुणाल ने सृति से डिनर डेट के लिए पूछा था। हालांकि ‘प्रज्ञा’ ने जाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि उनकी किताबों के साथ पहले से ही डेट फिक्स है। ऐसी भी अफवाह थी कि सृति ‘धूम मचाओ धूम’ को-एक्टर विक्रांत मैसी संग भी रिश्ते में थीं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।


हर्षद और सृति के बीच प्यार शो ‘सौभाग्यवती भव’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। दोनों एक साल से भी ज्यादा रिलेशनशिप में रहे थे। कहा जाता है कि हर्षद को कुछ समय के बाद ऐसा लगने लगा था कि सृति उनके दोस्त कुणाल के करीब जा रही हैं। हर्षद और सृति के रिश्ता टूटने की भी यही वजह मानी जाती है। कुणाल और सृति के कई कॉमन दोस्त हैं। कपल को कई मौकों पर दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए और ट्रैवलिंग करते हुए देखा जाता है।

