Kumkum Bhagya Show: जी टीवी का पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ अपनी स्टोरीलाइन के कारण चर्चा में हैं। शो में 20 सालों के बाद अभि-प्रज्ञा की मुलाकात हुई है। अब दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर कब दो बिछड़े हुए प्रेमी अभि-प्रज्ञा एक होंगे। शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें अभि प्रज्ञा को अपनाने से इंकार कर देता है।
दासी अभि से कहती हैं कि वह प्रज्ञा को वापस घर लेकर आ जाए। जिसके बाद अभि चौंकाने वाला फैसला लेता है। अभि कहता है, ”जब भी प्रज्ञा को देखता हूं न तो थोड़े वक्त के लिए बहुत अच्छा लगता है। लेकिन फिर कियारा की याद आती है। कियारा मुझे सुपर डैड बुलाती थी और आज वो। इस हकीकत के साथ आप मुझे बताएं कि मैं प्रज्ञा के साथ कैसे रह सकता हूं।” दरअसल अभि को लगता है कि कियारा की बहुत के लिए प्रज्ञा ही जिम्मेदार है।
वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा प्राची से रिया संग झगड़ा खत्म करने के लिए कहती है। प्राची सभी गलतियों का जिम्मेदार रिया को बताती है। जिस पर प्रज्ञा कहती है कि रिया इंसान बुरी नहीं है बल्कि वह जिद्दी है। वहीं दूसरी ओर मीरा भी रिया को प्राची संग दोस्ती करने की बात कहती है। ऐसे में अब फैन्स के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या रिया और प्राची की दोस्ती अभि-प्रज्ञा को लेकर आएगी पास? क्या होगा जब प्राची और रिया को पता लगेगी दोनों के जुड़वा बहनें होने की सच्चाई? दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या अभि प्रज्ञा को न अपनाने के फैसले पर रहेगा अड़ा या फिर दासी की बात मानकर दोनों फिर हो जाएंगे एक?

