Kumkum Bhagya: कुमकुम भाग्य शो दर्शकों का फेवरेट शो है। जी टीवी के इस शो में इस वक्त कहानी बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आ ठहरी है। अभि को नहीं पता है कि उसकी बड़ी बेटी कहां है। प्राची ही उसकी बेटी है उसे इस बारे में खबर ही नहीं है। दूसरी तरफ प्राची और रिया भी एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं जानते। रिया प्राची को बदनाम कर रही है कि वह एक खूनी है। जब यही बात अभि रिया के मुंह से सुनता है तो उसे गुस्सा आ जाता है और वह रिया को जोरदार तमाचा दे मारता है।

रिया हैरान रह जाती है कि उसके पिता ने आज तक उस पर कभी हाथ नहीं उठाया और आज प्राची के चक्कर में उसके पिता ने उसे थप्पड़ मारा। ऐसे में रिया प्राची की और भी वैरी बन जाती है। प्राची के लिए अभि के मन में सॉफ्ट कॉर्नर है। तो वहीं वह अपनी बेटी को गलत बात करता नहीं देख पाता और रिया को चांटा रसीद देता है। यह देख सारे घरवाले, खास तौर पर आलिया हैरान रह जाती है। रिया इस बीच खुद को कमरे में बंद कर लेती है।

तभी सब मिल कर अभि को कहते हैं कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि अभि को भी बुरा लगता है कि उसने अपनी बेटी पर हाथ उठाया। पर वह कहता है जब बदतमीजी हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो ऐसा करना पड़ता है।

अभि दुख जताते हुए कहता है कि उसकी परवरिश में कोई कमी रह गई थी तभी उसकी बेटी ऐसी है। वह आगे प्रज्ञा को याद करता है कि अगर रिया की परवरिश उसकी मां ने की होती तो शायद वह आज ऐसी न होती अपनी मां जैसी होती।

अभि पर रिया अब बहुत नाराज है कि उसके पिता ने प्राची के कारण उसे थप्पड़ मार दिया। ऐसे में वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है। रिया को सब समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह पागलपन में चिल्लाने लगती है तभी आलिया भी उसे एक थप्पड़ मार कर गले से लगा लेती है। रिया अब थोड़ा शांत होती है और आलिया से गले लग कर रोने लगती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)