Kumkum Bhagya Full Episode: शो कुमकुम भाग्य दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक शो है। श्रति झा के इस शो को फैंस देखना खूब पसंद करते हैं। इस वक्त ‘कुमकुम भाग्य’ काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा है। फैंस इस शो को लेकर अब धैर्य बंधाए बैठे हैं कि अब तो अभि और प्रज्ञा की मुलाकात हो ही जाएगी। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभि-प्रज्ञा एक दूसरे से मिलने की कगार पर होते हैं। अभि ही खुद प्राची (प्रज्ञा की बेटी) के घर जाता है।
उसे इस बारे में नहीं पता होता कि प्राची प्रज्ञा और उसकी ही बेटी है। ऐसे में वह जब प्रज्ञा के घर के दरवाजे के पास पहुंचता है तो प्रज्ञा दरवाजा नहीं खोलती। वजह ये होती है कि प्रज्ञा को उसकी गली में एक चोर नजर आता है। ऐसे में काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई नहीं आता तो अभि अपनी कार में आकर बैठ जाता है। अभि एक बार फिर सोचता है कि अगर प्राची की मां घर पर नहीं है तो कोई तो होगा जिसे वह बता कर आए कि अभि वहां आया था।
इसके बाद एक बार फिर से अभि प्रज्ञा की तरफ अपने कदम बढ़ाता है। तो वहीं प्रज्ञा के घर में वह चोर भी एंटर हो जाता है। इस बीच लाइट चली जाती है। प्रज्ञा जैसे ही दरवाजा खोलती है उसे अंधेरे में कुछ नहीं दिखता, वह समझती है कि सामने कोई चोर है और वह अभि को पीटने लगती है।
फिर क्या… आगे क्या होगा ये देखने के लिए अगला एपिसोड देखना तो बनता है। क्या इस बार होगी अभि-प्रज्ञा की मुलाकात या फिर इस अनहोनी की वजह से एक बार फिर अभि प्रज्ञा को कायनात मिलने से रोकेगी? देखें सोमवार से शुक्रवार कुमकुम भाग्य।

