Kumkum Bhagya 31 July Written Updates: ‘कुमकुम भाग्य’ शो में इस वक्त दिलचस्प मोड़ आया है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि निशांत की स्थिति जानने के बाद रेहा परेशान हो जाती है। रेहा को एहसास होता है कि बुरे पचड़े में फंस गई है, दरअसल निशांत उसे फोन कर कहता है कि पैसा तैयार रखे और उसे जेल से बाहर निकाले। रेहा के लिए स्थिति उस वक्त खराब हो जाती है जब निशांत पुलिस इंस्पेक्टर को कहता है कि वह अभि को बुला दे, वह अपना आरोप स्वीकारने के लिए तैयार है। निश का प्लान रेहा का नाम सबके सामने लाना और खुद को जेल से बाहर निकालने का है।
रेहा अभि के पैसों में से 10 लाख रुपए लेकर निश को देने का प्लान बनाती है। रेहा और आलिया इसके पहले पुलिस स्टेशन पहुंचती वहां पर अभि-विक्रम पहुंच जाते हैं। हालांकि आलिया को निश से अकेले में बात करने का वक्त मिल जाता है और वह निश को धमकाती है कि वह अभि के सामने रेहा का नाम न ले। शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आलिया के धमकाने के बावजूद भी निश अभि के सामने स्वीकार करता है कि उसने रेहा के कहने पर प्राची के बैग में ड्रग्स रखा था।
ऐसे में आने वाले एपिसोड को लेकर दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या आलिया रेहा की मदद कर बचा लेगी उसे इस केस से? या फिर रेहा बुरी तरह से फंसने वाली है इस पचड़े में? क्या निशांत एक बार फिर से बदलेगा अपना बयान? क्या अभि निश के बयान पर करेगा स्वीकार? क्या रेहा को फंसाने के लिए बनाया गया निश का प्लान करेगा काम? कैसे निश जेल में रहते हुए रेहा से लेगा बदला? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

