Kumkum Bhagya 22 Feb 2020, Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। कुमकुम भाग्य की कहानी में इस वक्त मेकर्स अभि और प्रज्ञा के अलावा रणबीर और प्राची के बीच भी लव एंगल को दिखा रहे हैं। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि माया अपने कमरे में प्रवेश करती है और रणबीर को वहां उसका इंतजार करती हुई पाती है।

माया रणबीर को वहां पाकर चौंक जाती है और उसे वहां से चले जाने के लिए कहती है। रणबीर माया को धमकाते हुए कहता है उसे अब नाटक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसे उसकी पूरी योजना का पता चल गया है। वहीं प्राची ने रिया से कहा कि वो रणबीर और उसके रिश्ते के बीच में न आए जिसपर रिया कहती है कि उसका रणबीर के साथ कोई रिश्ता न कभी था और न कभी होगा।

कुमकुम भाग्य का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होगा क्योंकि जहां एक ओर रिया का राज खुलने को हैं वहीं दूसरी तरफ क्या प्राची स्वीकार करेगी कि वो रणबीर से प्यार करती है ये सब तो आगे ही पता चलेगा। वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची रिया के जाल में फंसने ही वाली होती है कि प्रज्ञा और रणबीर प्राची को बचा लेते हैं।

प्रज्ञा पर्दे के पीछे किसी को नोटिस करती है। रिया को पता चलता है कि उसकी योजना विफल हो गई है और प्रज्ञा उसको देखती इससे पहले खिड़की से भाग जाती है। अभि सगाई में एक गाना गाता है प्रज्ञा उसकी आवाज सुनती है। वह उससे मिलने की कोशिश करती है लेकिन चाहकर भी वो अभि को देख नहीं पाती। अभि माया के परिवार और राजनेताओं के परिवार के साथ एक तस्वीर लेता है। अभि ने उस हार को नोटिस किया जो उसने रिया को दिया था जो अब माया की गर्दन पर है।